CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में आज कई जिलों के लिए अलर्ट जारी; रायपुर, दुर्ग समेत इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश…

CG Weather Update Today छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम ने करवट ले ली है। प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। दिन भर भीषण गर्मी पड़ने के बाद रोज रात को जमकर बारिश हो रही है। रात में हो रही बारिश के चलते मौसम में ठंडक भी आ रही है। बुशवार की रात भी राजधानी रायपुर समेत अन्य कई इलाकों में जमकर बारिश हुई है। बुधवार रात में हुई भारी बारिश के बाद मौसम सुहावना बना हुआ है। गुरूवार की सुबह से ही राजधानी रायपुर में बादल छाए हुए हैं। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश होने का अलर्ट जारी किया है
मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि, प्रदेश के कई जिलों में आज जमकर बारिश होगी। मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, बालोद, बलरामपुर, रामानुजगंज, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, बस्तर, दंतेवाड़ा और बीजापुर समेत कई अन्य इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।
सकता है तेज आंधी तूफ़ान
CG Weather Update Today मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने के साथ तेज आंधी-तूफ़ान चलने की भी बात कही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई स्थानों पर बिजली गिरने की संभवना जताई है। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि, वे खराब मौसम के दौरान सतर्क रहें और बिना आवश्यक कारण के खुले स्थानों पर न जाएं।