नमक के पानी से नहाना भले ही इन दिनों फैशन की बात हो, लेकिन इस नेचुरल तरीके को सालों से इस्तेमाल किया जाता रहा है। एप्सम बाथ सॉल्ट से नहाने से स्किन डिटॉक्स होती है। इससे त्वचा ज्यादा से ज्यादा मिनरल सोखती है।

एप्सम सॉल्ट बाथ से शरीर में मैग्नीशियम का लेवल हाई होता है। जिससे मांसपेशियां रिलेक्स होती है। नींद में सुधार आता है और शरीर में हो रहे दर्द में भी राहत मिलती है। ये एक रिलेक्सिंग थैरेपी से कम नहीं है।

नमक वाले पाने से नहाने से त्वचा की सुरक्षा प्रणाली में सुधार हो सकता है। स्किन हाइड्रेट रहती है और ये शरीर के लिए एक अच्छा मॉइस्चराइज़र का काम कर सकता है। नमक के पानी से नहाने से जलन और सूजन भी कम होती है।

 जो लोग जिम या एक्सरसाइज ज्यादा करते हैं उन्हें सॉल्ट बाथ लेने से फायदा मिलता है। इससे मांसपेशियों को आराम मिलता है। बाथ सॉल्ट तनावग्रस्त मांसपेशियों को रिलेक्स करता है और दर्द को कम करने के लिए जाना जाता है।

 कभी बहुत थकान महसूस हो रही है तो आप नमक के पानी से नहा सकते हैं। पैरों में दर्द और थकान होने पर नमक के पानी में डालकर रखें। इससे दर्द कम होगा। एथलीट पैरों की खुजली कम करने, नाखूनों के फंगस को कम करने, स्क्रब करने और दुर्गंध कम करने के लिए ऐसा करते हैं।