दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार सुबह हमला हुआ। दिल्ली में सीएम आवास पर जनसुनवाई के दौरान ये हमला किया गया है। हमलावर ने रेखा गुप्ता को थप्पड़ मारा और उनके बाल खींचने की कोशिश की।

हमलावर ने पहले सीएम को कागज दिया और उसके बाद हमला किया।हमलावर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और जांच की जा रही है। टेबल के कोने से टकराया CM का सिर बताया जा रहा है कि रेखा गुप्ता जब अपने घर

पर जनसुनवाई कर रही थीं तो इसी दौरान हमलावर कागज देने के बहाने उनके पास आया और उनपर अटैक कर दिया। जनसुनवाई में मौजूद एक शख्स ने उन्हें थप्पड़ मारा और बाल पकड़कर खींचने की कोशिश की।

इस धक्का मुक्की में रेखा गुप्ता का सिर टेबल के कोने से टकराया और उनको मामूली चोट आई। अभी तक की जांच में पता चला है कि रेखा गुप्ता पर अटैक करने वाले राजेश खिमजी सकारिया की उम्र 41 साल है।

कब क्या हुआ? पढ़ें टाइमलाइन – दिल्ली मुख्यमंत्री के राज निवास मार्ग स्थित कैंप ऑफिस में हर बुधवार जनसुनवाई की जाती है। – सुबह 7 बजे से जनसुनवाई शुरू होती है। – दिल्ली भर से लोग अपनी शिकायतें और फरियाद लेकर पहुंचते हैं  

– मुख्यमंत्री एक-एक कर सभी फरियादियों के पास पहुंचती हैं। – सुबह करीब 8 बजे फरियादी मुख्यमंत्री के पास पहुंची जिसके बाद आरोपी ने मुख्यमंत्री पर हमला किया। – इसके बाद पुलिस आरोपी को पकड़ती है और सिविल लाइन्स थाने ले जाती है।

– वहीं मुख्यमंत्री को मेडिकल चेक अप के लिए ले जाया जाता है। – शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजेश खिमजी सकारिया बताया है। – आरोपी की उम्र 41 वर्ष और आरोपी ने दावा किया कि वो राजकोट का रहने वाला है। – दिल्ली पुलिस राजकोट पुलिस के संपर्क में है।