लाल शिमला मिर्च में हरी शिमला से ज्यादा बीटा-केरोटीन होता है। इसके अलावा लाल शिमला मिर्च में Vitamin A और Vitamin C भी पाया जाता है। लाल शिमला में ल्यूटिन और जेक्सैन्थिन कैरोटीनॉयड और भरपूर एंटीऑक्सीडेंभी होते हैं, जो आंख, त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद होते हैं।