प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष समेत सभी सांसदों से उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन का समर्थन करने की अपील की है। रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में सदन के नेताओं को सीपी राधाकृष्णन का परिचय कराया।
"उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का बैठक में परिचय कराया गया। एनडीए के सांसदों, सदन के नेताओं ने सीपी राधाकृष्णन जी का गर्मजोशी से स्वागत किया, उन्हें बधाई दी और प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।
पीएम मोदी ने आज की संसदीय दल बैठक में कहा कि सभी दलों से बातचीत की जा रही है जिससे आम सहमति से उपराष्ट्रपति का चयन हो। बता दें कि भाजपा ने एनडीए में शामिल सभी दलों की आपसी सहमति से राधाकृष्णन को इस पद का उम्मीदवार चुना है।
जानिए विपक्ष ने क्या कहा
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने NDA द्वारा महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर कहा, "हमारे INDIA गठबंधन के
लोगों ने भी मिलकर कुछ तय किया है, बहुत जल्द आपको जानकारी मिलेगी।"
वहीं, विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर विपक्षी दलों की बैठक पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने
कहा, "INDIA गठबंधन जो फैसला लेगा हम उसके साथ हैं।" जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उपराष्ट्रपति चुनाव पर कहा, "चुनाव होंगे... अभी तक हम यह नहीं समझ पाए हैं कि ये चुनाव हम पर थोपे क्यों गए, अचानक
जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा क्यों दिया और गए कहां? जिस दिन से उन्होंने पद छोड़ा उस दिन से नज़र नहीं आए... जहां तक उपराष्ट्रपति चुनाव का सवाल है, INDIA गठबंधन के उम्मीदवार को जीतना चाहिए।"