छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Trending News in CG: छत्तीसगढ़ कर्मचारियों के लिए GOOD NEWS! अब मिलेगा केंद्र के बराबर 55% महंगाई भत्ता… CM साय का बड़ा ऐलान…

Trending News in CG छत्तीसगढ़ के अधिकारी-कर्मचारी के लिए खुशखबरी है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए दो प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की है. अब यहां के अधिकारी-कर्मचारियों को केंद्र के बराबर 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा.

  • DA में 2% बढ़ोतरी; अब कुल 55% (केंद्र के समकक्ष)

  • लाभार्थी: सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारी एवं पेंशनभोगी

  • लागू होने की तिथि: वित्त विभाग की अधिसूचना के बाद प्रभावी

  • वेतन/पेंशन बिल पर अतिरिक्त वित्तीय भार; सरकार ने इसे बजट प्रावधानों से वहन करने की बात कही

 

सरकार ने महंगाई और लागत-जीवन सूचकांक में हालिया बदलावों को देखते हुए महंगाई भत्ते में 2% की बढ़ोतरी का फैसला लिया है। इस कदम से राज्य के कर्मचारियों का DA अब 55% हो जाएगा, जो केंद्र सरकार के बराबर है। वित्त विभाग जल्द ही औपचारिक अधिसूचना जारी करेगा, जिसके बाद बढ़ा हुआ DA आगामी वेतन और पेंशन भुगतान में समायोजित किया जाएगा।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह निर्णय त्योहारी सीज़न से पहले खपत को बढ़ावा देगा और कर्मचारियों की क्रय-शक्ति में सुधार करेगा। साथ ही, पेंशनभोगियों को भी समकक्ष लाभ मिलेगा।

मदपहलेअबपरिवर्तन
महंगाई भत्ता (DA)53%55%+2%

 

छत्तीसगढ़ कैबिनेट बैठक (CG Cabinet Meeting 2025) नवा रायपुर के मंत्रालय महानदी भवन में संपन्न हुई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिनका सीधा असर आम जनता और राज्य के विकास पर पड़ेगा।

 

 

Related Articles

Back to top button