छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में आज इन जिलों में हैवी रेन का अलर्ट, अगले 7 दिन तक होगी भारी बारिश..

CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई अन्य इलाकों में लगातार तीन रात बारिश होने के बाद फिर से मानसून की गतिविधियों पर रोक गई है। सोमवार को दिन भर मौसम की आंख-मिचोली चली। दिन में कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई, लेकिन शाम होते तक मौसम का हाल जस का तस हो गया। बारिश नहीं होने के चलते लोगों को भीषण गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि राज्य दुर्ग, बस्तर और सरगुजा संभाग के अधिकांश इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है।

 

 

इन जिलों में होगी जमकर बारिश

CG Weather Update Today: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 18 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दाब का क्षेत्र बना है और इसी के कारण प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अगले तीन-चार दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार, दंतेवाड़ा, कांकेर, जगदलपुर, अंबिकापुर समेत कई अन्य जिलों में 21 अगस्त तक बारिश होने की संभावना जताई है।

 

Read more Earthquake: Earthquake के तेज झटकों से फिर सहमा भारत का ये हिस्सा, 10 KM की गहराई पर केंद्र, जानिए कितनी रही तीव्रता?

 

मौसम विभाग ने लोगों से की अपील

CG Weather Update Todayमौसम विभाग ने आगे बताया कि, प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ-साथ तेज आंधी-तूफ़ान भी चल सकता है। इतना ही नहीं प्रदेश के कई इलाकों में बिजली गिरने की भी संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर ना निकलने की अपील की है। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि, बिना किसी आवश्यक कार्य के घर से बाहर ना निकले और बारिश के समय पेड़ या खुली जगह पर ना रहे।

Related Articles

Back to top button