धर्म

Ganesh Chaturthi 2025: 26 या 27 अगस्त जानिए कब है गणेश चतुर्थी, जानें तिथि और शुभ मुहूर्त…

Ganesh Chaturthi 2025 दस दिवसीय गणेशोत्सव की शुरुआत बुधवार 27 अगस्त से हो रही है और 8 सितंबर अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) तक रहेगी. जानें गणेश चतुर्थी के पहले दिन क्या करें और क्या नहीं करें.

हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का त्योहार बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. पंचांग के अनुसार यह हर साल भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होती है और अनंत चतुर्दशी तक मनाई जाती है. इन 10 दिनों में भगवान गणेश की स्थापना कर पूजा-पाठ का आयोजन होता है.

इस साल गणेश उत्सव या गणेश चतुर्थी का शुभारंभ बुधवार 27 अगस्त 2025 से हो रहा है. इस दिन मंदिर, घर और पूजा पंडाल आदि स्थानों में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की जाएगी और 10 दिनों बाद प्रेमपूर्वक बप्पा की विदाई की जाएगी. इस तरह से पूरे 10 दिनों तक धूमधाम से गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाया जाएगा. लेकिन पहला दिन बहुत ही खास होता है, क्योंकि इसी दिन बप्पा का आगमन होता है. इसलिए यह जान लें कि गणेश चतुर्थी के पहले दिन कौन से कार्य करने चाहिए और किन कामों से बचना चाहिए.

Ganesh
Ganesh

गणेश चतुर्थी के पहले करें ये काम

27 अगस्त को गणेश चतुर्थी का पहला दिन रहेगा. इस दिन पूजाघर या पूजा स्थल की अच्छे से साफ-सफाई कर लें और साज सजावट भी करें.

इसके बाद बप्पा की प्रतिमा विधि-विधान और शुभ मुहूर्त पर स्थापित करें. गणेश स्थापना के लिए सुबह 11:05 से दोपहर 1:40 तक का समय शुभ रहेगा.

गणेश जी की मूर्ति या प्रतिमा को स्थापित करने से पहले संकल्प जरूर लें. आप एक दिन, डेढ़ दिन, तीन दिन, पांच दिन, सात दिन या 10 दिनों के लिए भगवान की प्रतिमा स्थापित कर सकते हैं. आप जितने दिनों के लिए प्रतिमा घर पर स्थापित करें, उतने दिनों का संकल्प पहले दिन ही लेना चाहिए और इसके बाद गणपति का विसर्जन कर देना चाहिए.

पहले दिन गणेश स्थापना के साथ ही कलश स्थापना करना भी जरूरी होता है. गणेश जी की प्रतिमा के पास कलश स्थापित करें. कलश में गंगाजल भरकर आम के पत्ते, सुपारी, सिक्का, अक्षत, कुमकुम आदि डाले और ऊपर से नारियल रखें.

 

 

Read more Chhattisgarh Daily news: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट ने इतने दिनों के लिए बढ़ाई रिमांड…

गणेश चतुर्थी के पहले दिन क्या नहीं करें

चंद्र दर्शन- मान्यता है कि गणेश चतुर्थी के दिन चंद्र दर्शन नहीं करना चाहिए. इस दिन चंद्रमा देखने वाले व्यक्ति पर मिथ्या दोष या फिर झूठा कलंक लग सकता है.

नकारात्मक बातों से दूर रहे- गणेश चतुर्थी के पावन दिन पर ही बप्पा का आगमन होता है. इसलिए इस दिन वाद-विवाद और लड़ाई-झगड़े से दूर रहें. साथ ही नकारात्मक बातें भी न करें.

तुलसी न चढ़ाएं- गणेश जी की स्थापना करते समय उन्हें पूजा में भूलकर भी तुलसी अर्पित न करें. भगवान गणेश को तुलसी चढ़ाना शास्त्रों के अनुसार वर्जित होता है.

Ganesh Chaturthi 2025बप्पा की मूर्ति को अकेला न छोड़े- भगवान गणेश की स्थापना के बाद प्रतिमा को अकेला नहीं छोड़ना चाहिए.

Related Articles

Back to top button