देश

PM Modi-Putin: पुतिन ने PM Modi से फोन पर की बात, ट्रंप के साथ बातचीत की दी जानकारी..

PM Modi-Putin पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति पुतिन की फोन कॉल पर बात हुई है। खुद पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “मेरे मित्र, राष्ट्रपति पुतिन को उनके फोन कॉल और अलास्का में राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ उनकी हालिया मुलाकात के बारे में जानकारी साझा करने के लिए धन्यवाद।”

 

पीएम ने एक्स पर लिखा, “भारत ने यूक्रेन विवाद के शांतिपूर्ण समाधान का लगातार आह्वान किया है और इस संबंध में सभी प्रयासों का समर्थन करता है। मैं आने वाले दिनों में हमारे निरंतर आदान-प्रदान की आशा करता

द्विपक्षीय सहयोग के कई मुद्दों पर भी चर्चा

दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के कई मुद्दों पर भी चर्चा की और दोनों नेता निकट संपर्क में रहने पर सहमत हुए। राष्ट्रपति पुतिन ने पिछले सप्ताह अलास्का में संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी मुलाकात के बारे में अपना आकलन साझा किया।

 

राष्ट्रपति पुतिन को धन्यवाद देते हुए, प्रधानमंत्री ने कूटनीति और बातचीत के माध्यम से संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत के दृढ़ रुख को रेखांकित किया। उन्होंने दोहराया कि भारत इस संबंध में सभी प्रयासों का समर्थन करता है। दोनों नेताओं ने भारत और रूस के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से द्विपक्षीय सहयोग के कई मुद्दों पर भी चर्चा की।

 

Read more Chhattisgarh Daily news: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट ने इतने दिनों के लिए बढ़ाई रिमांड…

 

अलास्का में हालही में हुई थी पुतिन और ट्रंप की मुलाकात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के उनके समकक्ष व्लादिमीर पुतिन ने अलास्का में शिखर वार्ता की थी। इस दौरान यूक्रेन में युद्ध समेत रूस और अमेरिका के बीच संबंधों को लेकर बातचीत हुई थी। बैठक के बाद आयोजित साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि अगर ट्रंप 2022 में अमेरिका के राष्ट्रपति होते तो यूक्रेन के साथ रूस का युद्ध नहीं होता।

Related Articles

Back to top button