मानसून में पेट से जुड़ी बीमारियां काफी तेजी से फैलती है। पेट में दर्द, उल्टी-दस्त की समस्या परेशान करने लगती है। फूड पॉयजनिंग होने से शरीर बुरी तरह टूट जाता है। इतनी कमजोरी आने लगती है कि खड़ा होना भी मुश्किल हो जाता है।

फूड पायजनिंग में उल्टी दस्त होने लगती है। ऐसे में उल्टी दस्त रोकने के लिए आपको तुरंत कुछ उपाय जरूर करने चाहिए। हम आपको कुछ असरदार देसी और आयुर्वेदिक उपाय बता रहे हैं जो उस्टी दस्त रोकने में कारगर साबित हो सकते हैं।

उल्टी दस्त और फूड पॉयजनिंग रोकने के उपाय अनार के छिलके की चाय- उल्टी दस्त होने पर आप अनार के छिलके की चाय बनाकर पी सकते हैं। अनार के छिलकों में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो पेट के इंफेक्शन को

कम करते हैं और लूज मोशन में आराम मिलता है। इसके लिए 1 गिलास पानी में अनार के सूखे हुए छिलकों को उबाल लें और फिर छानकर इस पानी को दिनभर में पीते रहें।

अजवाइन और जीरा पानी- अजवाइन और जीरा पेट के लिए वरदान हैं। दोनों ही पाचन को बेहतर बनाने में असरदार साबित होते हैं। अजवाइन गैस को रोकने में असरदार होती है। आप 1 गिलास पानी में 1-1 चम्मच जीरा और अजवाइन

मिक्स करके उबाल लें और इस पीना को गुनगुना पी लें। पुदीना और हरा धनिया-  पेट के लिए पुदीना असरदार है। पुदीना खाने से पेट को ठंडक मिलती है। इसके लिए पुदीना और हरा धनिया मिलाकर जूस बना लें और दिनभर में थोड़ा-थोड़ा करके पी लें।

आपको इस दिन पेट को आराम देना है और अनाज जैसे रोटी या चावल का सेवन कम से कम करना है। इन ड्रिंक्स को पीने से पाचन तंत्र को आराम मिलेगा और बॉडी इंफेक्शन को निकाल फेंकेगी।