Coolie OTT Release: रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ OTT पर होगी रिलीज, जानें कब और कहां आएगी

Coolie OTT Release साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन कर रही है. भारत के साथ-साथ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है. इस बीच ‘कुली’ की ओटीटी रिलीज से जुड़ी अहम जानकारियां सामने आ गई है. फिल्म के डिजिटल राइट्स करोड़ों में बिके हैं.
कब ओटीटी पर रिलीज होगी ‘कुली’?
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कोई भी फिल्म अपने थिएट्रिकल रन के 8 हफ्ते बाद ओटीटी पर रिलीज होती है. इस हिसाब से रजनीकांत की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘कुली’ अक्टूबर में दशहरा वीकेंड पर प्राइम वीडियो पर दस्तक दे सकती है. फिलहाल इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
‘कुली’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘कुली’ बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छाप रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक महज तीन दिन में रजनीकांत की फिल्म ने भारत में 188.5 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म 300 करोड़ क्लब का हिस्सा बन गई है. ‘कुली’ ने दुनिया भर में 320 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है.
‘वॉर 2′ से टकराई ‘कुली’
‘कुली’ बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 से टकराई है, इसके बावजूद फिल्म तीन दिन में ही आधे से ज्यादा लागत वसूल कर चुकी है और वॉर 2 से आगे चल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘कुली’ का बजट 400 करोड़ रुपए है.
Read more MS Dhoni: Team India के नए हेड कोच बनेंगे MS Dhoni? पूर्व क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा…
‘कुली’ की स्टार कास्ट
Coolie OTT Releaseरजनीकांत स्टारर फिल्म ‘कुली’ को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में आमिर खान खास रोल में दिखे हैं जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं. इसके अलावा सत्यराज, श्रुति हासन और उपेंद्र जैसे कलाकार भी फिल्म की स्टार कास्ट का हिस्सा हैं.