Operation Sindoor में पाकिस्तान के 138 सेना के जवान हुए ढेर, 14 अगस्त में हुआ खुलासा…

Operation Sindoor हर बार की तरफ एक बार फिर से पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफ़ाश हो गया है। अब तक जो पाकिस्तान ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान खुद को ज्यादा नुकसान नहीं होने और कुछ ही पाकिस्तानी सेना के जवानों के मौत का दावा कर रहा था, अब उस दावे की पोल खुल चुकी है। ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान पाकिस्तान के दो-चार नहीं बल्कि 155 के करीब पाकिस्तानी सेना के अधिकारी और जवान भारतीय सेना के हमले का शिकार हुए थे
कैसे हुई पुष्टि?
दरअसल भारत के आजादी के दिन 15 अगस्त से पहले पाकिस्तान अपनी कथित आजादी का दिन मनाता है। पाकिस्तान हर साल 14 अगस्त को अपन स्वतंत्रता दिवस मनाता है और इस दिन वह सेना के सम्मान में कई आयोजन भी करता है। इस बार भी पाकिस्तान में सेना के सम्मान में कई कार्यक्रम वहां की सरकार की तरफ से आयोजित किये गये थे। भारत की तरह ही पाकिस्तान में भी ‘ऑपरेशन बन्यानुन मारसूस’ का जश्न देखने को मिला। पाक कथित तौर पर भारत पर जीत का दावा करता है। लेकिन इस बार उसके सभी झूठे दावों की पोल खुल गई जब ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान मारे गये पाकिस्तानी सेना के अफसरों और जवानों को सम्मानित किया गया।
कितने अफसर-जवानों की मौत
दरअसल 14 अगस्त को पाक सरकार की तरफ से इस युद्ध में हताहत हुए जवानों को अलग-अलग सम्मान से सम्मानित किया गया। इसके तहत 8 सितारा-ए-जुरात, 5 तमगा-ए-जुरात, 24 सितारा-ए-बसालत, 45 तमगा-ए-बसालत, 146 इम्तियाजी असनाद, 259 सीओएएस प्रशस्ति कार्ड और 1 तमगा-ए-इम्तियाज (सैन्य) दिया गया। इसकी पूरी लिस्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
समाचार चैनलों से हटाया गया वीडियो
Operation Sindoorगौरतलब है कि, जवानों की लिस्ट जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, पाक सेना और सरकार फ़ौरन हरकत में आई और समाचार चैनलों पर वीडियों को हटाने का दबाव बनाया गया। सरकार और सेना के दबाव में आकर ज्यादातर चैनलों ने वीडियो हटा दिया लेकिन इस दौरान कुछ आर्काइव सेव कर लिए गये थे।



