मोहम्मद सिराज ने हाल में ही इंग्लैंड के दौरे पर खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में जिस तरह से गेंद से कमाल दिखाया और सीरीज में सबसे ज्यादा 23 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने उसके बाद से उनकी तारीफ पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में देखने को मिली है। वहीं ऐसे में सिराज की तुलना भी कई दिग्गज

प्लेयर्स के साथ भी हो रही है। ऐसे में हम आपको मोहम्मद सिराज और मिचेल स्टार्क की तुलना के बारे में बताने जा रहे हैं मोहम्मद सिराज ने जहां अभी तक अपने टेस्ट करियर में कुल 41 मुकाबले खेले हैं तो वहीं मिचेल स्टार्क 100 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। ऐसे में दोनों का 41-41 टेस्ट मैचों के बाद रिकॉर्ड देखा जाए तो

उसमें मोहम्मद सिराज ने 76 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 31.05 के औसत से 123 विकेट हासिल किए हैं। मिचेल स्टार्क को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 41 टेस्ट मैचों की 78 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 26.94 के औसत से 179 विकेट हासिल किए थे।

मोहम्मद सिराज ने 41 टेस्ट मैचों में अब तक खेलते हुए अपने करियर में 5 बार एक पारी में पांच विकेट हॉल लिया है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 41 टेस्ट मैचों में 9 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया था।

मोहम्मद सिराज का 41 टेस्ट मैचों के बाद एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखा जाए तो वह 15 रन देकर 6 विकेट है। मिचेल स्टार्क जिनकी गिनती टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज गेंदबाजों में की जाती है उनका 41 मुकाबले में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 50 रन देकर 6 विकेट था।

मोहम्मद सिराज और मिचेल स्टार्क में से किस गेंदबाज ने 41 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा मेडन ओवर्स फेंके हैं तो उस मामले में स्टार्क साफतौर पर काफी आगे हैं। मिचेल स्टार्क ने 41 टेस्ट मैचों में 284 मेडन ओवर्स फेंके थे तो वहीं मोहम्मद सिराज ने 190 मेडन ओवर्स फेंके हैं।

मोहम्मद सिराज का 41 टेस्ट मैचों की 76 पारियों में इकॉनमी रेट देखा जाए तो वह 3.57 का है। मिचेल स्टार्क जिनके खिलाफ बल्लेबाजों के लिए रन बनाना बिल्कुल भी आसान काम नहीं होता है उनका 41 टेस्ट मैचों की 78 पारियों के बाद इकॉनमी रेट 3.40 का था।