Indian Cricket Team Schedule: एशिया कप में भारत कब और कहां खेलेगी पाकिस्तान के साथ मैच.. यहां जानें शेड्यूल..

Indian Cricket Team Schedule क्रिकेट फैंस एशिया कप का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसका आयोजन 9 से 28 सितंबर के बीच यूएई में होगा. भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में शामिल है, जिसमें ओमान और यूएई भी हैं. यानी सुपर 4 के लिए भारत, पाक क्वालीफाई करने की मजबूत दावेदार हैं. वहां भी इन दोनों के बीच एक मुकाबला हो सकता है. सितंबर में ही विमेंस वर्ल्ड कप का भी आयोजन शुरू होना है. जानिए इस साल टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल, मैचों की लिस्ट.
एशिया कप में कितने मैच खेलेगी टीम इंडिया?
एशिया कप में कुल 8 टीमें खेल रही हैं, जिन्हे 2 ग्रुप में बांटा गया है. प्रत्येक टीम अपनी ग्रुप की 3 टीमों के साथ 1-1 मैच खेलेगी. इसके बाद सुपर 4 में भी हर टीम 3 मैच खेलेगी, अगर भारत सुपर 4 में पहुंची तो एशिया कप में टीम इंडिया कुल 6 मैच खेलेगी. अगर फाइनल में पहुंची तो ये संख्या 7 हो जाएगी.
- 10 सितंबर: IND vs UAE (दुबई)
- 14 सितंबर: IND vs PAK (दुबई)
- 19 सितंबर: IND vs Oman (अबू धाबी)
- 20 से 26 सितंबर: 3 मैच (अगर इंडिया सुपर 4 में पहुंची तो)
- 28 सितंबर: फाइनल (अगर भारत फाइनल में पहुंची तो)
एशिया कप 2025 में कितनी बार होगा भारत बनाम पाकिस्तान मैच
14 सितंबर को तो एक मैच तय हैं. और पूरी संभावना है कि ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान ही सुपर 4 में जाएंगी, ऐसे में एक मैच वहां भी होगा. हालांकि उस मैच की तारीख ग्रुप स्टेज खत्म होने के बाद ही तय होगी. अगर फाइनल में भारत और पाकिस्तानी पहुंची तो एशिया कप में कुल 3 मैच भारत बनाम पाकिस्तान देखने को मिलेंगे.
एशिया कप के बाद टीम इंडिया का शेड्यूल
Indian Cricket Team Schedule28 तारीख को एशिया कप खत्म होने के बाद टीम इंडिया 2 टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. और रोहित शर्मा की वापसी, जो अब सिर्फ ओडीआई फॉर्मेट में खेलते हैं. इसके बाद भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज होगी.
टीम इंडिया के मैचों की लिस्ट (2025)
- 2 से 6 अक्टूबर- IND vs WI 1st Test (नरेंद्र मोदी स्टेडियम)
- 10 से 14 अक्टूबर- IND vs WI 2nd Test (अरुण जेटली स्टेडियम)
- 19 अक्टूबर- IND vs AUS 1st ODI (ऑप्टस स्टेडियम)
- 23 अक्टूबर-IND vs AUS 2nd ODI (एडिलेड ओवल)
- 25 अक्टूबर- IND vs AUS 3rd ODI (एस सी ग्राउंड)
- 29 अक्टूबर- IND vs AUS 1st T20 (मनुका ओवल)
- 31 अक्टूबर- IND vs AUS 2nd T20 (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
- 2 नवंबर- IND vs AUS 3rd T20 (बैलेरीव ओवल)
- 6 नवंबर- IND vs AUS 4th T20 (हेरिटेज बैंक स्टेडियम)
- 8 नवंबर- IND vs AUS 5th T20 (गाबा स्टेडियम)
- 14 से 18 नवंबर- IND vs SA 1st Test (ईडन गार्डन्स)
- 22 से 26 नवंबर- IND vs SA 2nd Test (एसीए स्टेडियम)
- 30 नवंबर- IND vs SA 1st ODI (झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
- 3 दिसंबर- IND vs SA 2nd ODI (शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम)
- 6 दिसंबर- IND vs SA 3rd ODI (एसीए, वीडीसीए स्टेडियम)
- 9 दिसंबर- IND vs SA 1st T20 (बरबटी स्टेडियम कटक)
- 11 दिसंबर- IND vs SA 2nd T20 (महाराजा यादविंद्र सिंह स्टेडियम)
- 14 दिसंबर- IND vs SA 3rd T20 (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
- 17 दिसंबर- IND vs SA 4th T20 (इकाना क्रिकेट स्टेडियम)
- 19 दिसंबर- IND vs SA 5th T20
महिला वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी टीम इंडिया
भारतीय महिला क्रिकेट टीम सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, इसके बाद इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के साथ 2 वार्म-अप मैच होंगे. भारत में होने जा रहे महिला वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पहला मैच 30 सितंबर को श्रीलंका के साथ है.
- 14 सितंबर- IND-W vs AUS-W 1st ODI (महाराजा यादविंद्र सिंह पीसीए स्टेडियम)
- 17 सितंबर- IND-W vs AUS-W 2nd ODI (महाराजा यादविंद्र सिंह पीसीए स्टेडियम)
- 20 सितंबर- IND-W vs AUS-W 3rd ODI (अरुण जेटली स्टेडियम)
महिला वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच कब होगा?
5 अक्टूबर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के बीच आर प्रेमदास स्टेडियम में मैच होगा.
महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत का शेड्यूल
- 30 सितंबर- IND-W vs SL-W (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम)
- 5 अक्टूबर- IND-W vs PAK-W (आर प्रेमदास स्टेडियम)
- 9 अक्टूबर- IND-W vs SA-W (एसीए वीडीसीए स्टेडियम)
- 12 अक्टूबर- IND-W vs AUS-W (एसीए वीडीसीए स्टेडियम)
- 19 अक्टूबर- IND-W vs ENG-W (होल्कर स्टेडियम)
- 23 अक्टूबर- IND-W vs NZ-W (एसीए स्टेडियम)
- 26 अक्टूबर- IND-W vs BAN-W (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम)