INDIA BLOCK PROTEST: राहुल, प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव सहित कई विपक्ष के नेता को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया, S.I.R. के खिलाफ कर रहे थे प्रदर्शन…

INDIA BLOCK PROTEST: वोट चोरी और बिहार एसआईआ पर आज यानी सोमवार को विपक्ष ने शक्ति प्रदर्शन किया. विपक्षी सांसदों ने संसद से चुनाव आयोग तक पैदल मार्च किया. हालांकि, उनके पैदल मार्च को पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोक दिया. पुलिस के मुताबिक, पैदल मार्च की इजाजत नहीं मिली थी. जब विपक्षी सांसद चुनाव आयोग दफ्तर जाने पर अड़े रहे तो पुलिस ने विपक्षी सांसदों को डिटेन कर लिया. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव समेत कुछ सांसदों को हिरासत में लिया गया है. इससे पहले प्रदर्शन के दौरान प्रियंका गांधी लगातार ताली बजाती दिखीं. अखिलेश यादव ने तो बैरिकेडिंग पार कर छलांग लगा दी. वहीं, राहुल गांधी लगातार हुंकार भरते रहे.
इससे पहले संसद के मानसून सत्र के 16वें दिन यानी आज लोकसभा में प्रश्नकाल की शुरुआत के साथ ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। सांसद सदन में वी वॉन्ट जस्टिस के नारे लगाते हुए वेल के पास पहुंच गए। इसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
INDIA BLOCK PROTESTइससे बाद विपक्ष के करीब 300 सांसदों ने मकर द्वार से चुनाव आयोग कार्यालय तक मार्च शुरू किया विपक्षी सांसदों ने राष्ट्रगान गाया। ये सभी हाथों में ‘वोट बचाओ’ के बैनर लेकर चल रहे हैं। हालांकि दिल्ली पुलिस ने कहा था कि INDIA ब्लॉक ने मार्च के लिए कोई अनुमति नहीं मांगी। सपा अध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि सरकार सुनना ही नहीं चाहती



