Indore Child Trafficking : बच्चा तस्करी का भंडाफोड़; डेढ़ महीने का बच्चा बेचने लाए थे तस्कर, 9 आरोपी गिरफ्तार…

Indore Child Trafficking इंदौर में बच्चा तस्कर गैंग के 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक ऑटो पार्ट्स कर्मचारी ने गैंग को ट्रैप करने का जाल बिछाया था, ऑटो पार्ट्स कर्मचारी से गैंग ने एक बच्चे का 10 लाख में सौदा किया था।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चा बेचने वाली गैंग को धरदबोचा। बच्च तस्कर गैंग में छह महिला और पांच पुरुष सदस्य शामिल हैं, जिसमें से 9 को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है। जबकि एक आरोपी को पुलिस हिरासत में रखा है। एक अन्य आरोपी फरार चल रहा है। सभी के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
6 माह पहले 2 महिला से हुई थी मुलाकात
यह कार्रवाई रितेश व्यास नाम के एक शिकायतकर्ता की सूचना पर शुरू हुई, जो एक ऑटो पार्ट्स की दुकान पर बतौर कर्मचारी काम करता है। ऑटो पार्ट्स दुकान पर रितेश से छह महीने पहले प्रमिला साहू और वंदना मकवाना से मुलाकात हुई थी, इस दौरान उन्होंने खुद को बुजुर्गों की एक केयर सेंटर संचालक बताया था।
ऑटो पार्ट्स कर्मचारी ने बिछाया था जाल
प्रमिला और वंदना ने रितेश से निसंतानों को बच्चे गोद दिलाने की भी बात कही थी, जिसके बाद रितेश को उन दोनों पर शक हुआ, कुछ दिन बाद पता चला कि प्रमिला और वंदना बच्चा बेचने के आरोप में जेल जा चुकी हैं। जिसके बाद रितेश ने अपने एक दोस्त के साथ पुलिस से संपर्क किया और बच्चा गोद लेने के बहाने उनसे सौदा किया।
डेढ़ महीने का बच्चा बेचने लाए थे तस्कर
प्रमिला और वंदना ने 4 अगस्त को रितेश से राजू, प्रिया और बच्चे की मां सोनू वेद से अग्रसेन चौराहा पर मिलवाया। सोनू की गोद में करीब डेढ़ महीने का एक बच्चा था। मौका पाकर रितेश ने पुलिस को सूचना की और मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया।
पहले पति ने छोड़ा, युवक से मिला धोखा
साल 2022 में पहले पति ने सोनू बेन को छोड़ दिया था। जिसके बाद वह उज्जैन चली आई और यहां भी उसे एक युवक ने धोखा दिया। जब सोनू गर्भवती थी, तब उसकी प्रमिला और वंदना से मुलाकात हुई। उन्होंने सोनू से डिलीवरी का खर्च उठाने और आर्थिक मदद का वादा किया।
Read more Vladimir Putin India Visit: ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत आएंगे पुतिन, NSA अजित डोभाल ने की पुष्टि…
4 लाख में बच्चा देने को राजी थी मां
Indore Child Trafficking पुलिस ने प्रमिला और वंदना से सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने कबूल किया कि उन्होंने रितेश को बच्चा गोद देने के लिए 10 लाख में सौदा किया था। जिसके लिए उन्होंने गुजरात निवासी सोनू बेन से संपर्क किया। सोनू आर्थिक रूप से कमजोर थी, ऐसे में वह बच्चे के बदले तस्करों से 4 लाख रुपए लेने की बात मान गई



