शिक्षा

NEET UG Counselling 2025: NEET UG काउंसलिंग राउंड-1 प्रक्रिया स्थगित, जल्द जारी होगा नया शेड्यूल

NEET UG Counselling 2025 मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG 2025 काउंसलिंग राउंड 1 चॉइस फाइलिंग और चॉइस लॉकिंग प्रक्रिया पर रोक लगा दी है. एमसीसी ने प्रोसेस होल्ड करने का कोई कारण साझा नहीं है, लेकिन बताया कि जल्द ही नया शेड्यूल जारी किया जाएगा. पहले जारी काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार राउंड 1 के लिए कैंडिडेट चॉइस फाइलिंग और चॉइस लॉकिंग करने की लास्ट डेट 4 अगस्त निर्धारित की गई थी.

वहीं राउंड 1 के लिए सीट आवंटन रिजल्ट जारी करने की डेट 6 अगस्त निर्धारित की गई थी. हालांकि दिव्यांग कैंडिडेट्स के लिए राउंड 1 रजिस्ट्रेशन की डेट को आगे बढ़ाया गया था. इस बीच एमसीसी ने नीट यूजी 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए भारतीय से 188 उम्मीदवारों को NRI का दर्जा दिया

15 फीसदी सीटों पर दाखिले के लिए काउंसलिंग

एमसीसी की ओर से एमबीबीएस और बीडीएस की 15 फीसदी सीटों पर दाखिले के लिए काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है. दाखिला नीट यूजी 2025 स्कोर और रैंक के जरिए मिलेगा. वहीं बाकी 85 फीसदी सीटें संबंधित राज्यों की ओर से राज्य काउंसलिंग के तहत भरी जाएंगी.

 

Read more Uttarkashi Cloudburst: बादल फटने से मची तबाही; 4 की मौत, 50 से ज्यादा लापता…

 

 

 

NEET UG Counselling 2025 उन कैंडिडेट्स के लिए सीट आवंटन का रिजल्ट जारी करेगा, जिन्हें तय समय के अंदर अपने विकल्प भरें हैं और सीट लाॅक की है. एमसीसी ने ऑल इंडिया कोटा (AIQ) काउंसलिंग में शामिल होने वाले 88 डीम्ड विश्वविद्यालयों के लिए अंतिम सीट मैट्रिक्स भी जारी कर दिया है. डीम्ड विश्वविद्यालयों में सामान्य श्रेणी के तहत कुल 13,939 एमबीबीएस और बीडीएस सीटें उपलब्ध हैं. कुल 102 संस्थान एमबीबीएस मेडिकल पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं और 51 बीडीएस डेंटल पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं.

Related Articles

Back to top button