क्योंकि सास भी कभी बहू थी' रीबूट की वापसी ने पहले एपिसोड से ही धूम मचा दी है। तुलसी और मिहिर के रूप में स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय ने अपने कमबैक से एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है।

एकता कपूर का ब्लॉकबस्टर हिट शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' धमाकेदार वापसी के साथ टीवी पर लौट आया है। बिल्कुल नई कहानी, लेकिन वही हिट किरदार जो फिर से दर्शकों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार हैं। लोगों को सबसे खास इसका टाइटल ट्रैक लगा,

जिसने 25 साल पुरानी यादें ताजा कर दीं। स्मृति ईरानी उर्फ तुलसी विरानी ने अपने घर शांति निकेतन के दरवाजे एक बार फिर दर्शकों के लिए खोल दिए। वहीं, मिहिर विरानी का किरदार निभा रहे को-स्टार अमर उपाध्याय के साथ उनकी केमिस्ट्री लोगों को बहुत पसंद आ रही है।

इस बार स्मृति, अमर, हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान के अलावा फैंस को नए कलाकारों रोहित सुचांती, अमन गांधी और शगुन शर्मा से भी रूबरू कराया गया। क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2 के पहले एपिसोड ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का पहला एपिसोड टेलीकास्ट हो गया है। एपिसोड की शुरुआत तुलसी वीरानी के अपने आंगन में तुलसी पूजा करने से होती है और इसके बाद पूरे परिवार का इंट्रो दिखाया जाता है। पहले एपिसोड कहानी तो वही है बस इस बार कुछ किरदार नए हैं।

पहले एपिसोड में तुलसी और मिहीर की वेडिंग एनिवर्सरी से कहानी की शुरुआत हुई है। आगे क्या क्या होगा ये देखा अब काफी दिलचस्प होने वाला है। पहले एपिसोड में ही विलेन कौन होगा इसका भी खुलासा हो गया है। एक तरफ तुलसी पहले की तरह की पूरे परिवार की देखभाल करते दिखीं तो वहीं तुलसी की चाची सास उसके खिलाफ जहर उगलती नजर आए।

शो की सराहना करते हुए, एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा, 'सच में पुराने दिन वापस आ गए ओल्ड इज गोल्ड तुलसी मिहिर की सबसे अच्छी जोड़ी पहला एपिसोड बहुत जबरदस्त रहा, जबकि दूसरे ने लिखा, 'आपका स्वागत है ओजी जोड़ी तुलसी और मिहिर... दोनों ने धूम मचा दी है।