छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh Top news: छत्तीसगढ़ में गो तस्करी का भंडाफोड़: कार में गायों को ठूंस कर ले जा रहे थे तस्कर, 6 आरोपी गिरफ्तार…

Chhattisgarh Top news कार में ठूंस कर गौ तस्करी करने के मामले में छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अर्जुंदा पुलिस के अनुसार 17 जून को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम डुडिया के पास रोड किनारे एक कार एमएच 02 बीआर 4917 में दो गायों को ठूंसकर भरा गया है. पैरों को बांध दिया गया था. ऐसा लग रहा था कि उन्हें कत्लखाना ले जाया जा रहा था. मामले में अर्जुंदा थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पशु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. गायों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर महावीर गौशाला बालोद में दाखिल किया गया.

सीसीटीवी से पुलिस को मिला फुटेज

पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गुंडरदेही राजेश बागड़े और अर्जुंदा थाना प्रभारी के नेतृत्व साइबर एवं थाने की संयुक्त टीम गठित की गई. त्रिनयन ऐप की सहायता से बालोद जिले के सीसीटीवी फुटेज खंगालने से आरोपियों का सुराग मिला. पीछा करते हुए राजनांदगांव और नागपुर मार्ग पर लगे 50 सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का अवलोकन किया गया.

साकोली टोल प्लाजा से मिला फुटेज

साकोली नागपुर टोल प्लाजा में वाहन के घटना के दिन राजनांदगांव मार्ग मे आने का फुटेज प्राप्त हुआ. पुलिस टीम ने महाराष्ट्र नागपुर में थाना कलमना पुलिस की मदद से आरोपियों की पहचान आबिद अंसारी एवं विकास डिसोजा दोनों निवासी बेलेनगर थाना कलमना जिला नागपुर के रूप में हुई. आरोपियों के घर देर रात्रि दबिश देकर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया. घटना में शामिल अन्य 4 आरोपियों के बारे में जानकारी दी.

 

Read more 8th Pay Commission: आठवें वेतन आयोग पर बड़ा अपडेट! इस दिन से लागू होगा 8वां वेतन, जानिए कितनी बढ़ेगी सैलरी?

 

 

इन आरोपियों को भी किया गिरफ्तार

Chhattisgarh Top news मे शामिल चारों आरोपी विकास गिरी गोस्वामी निवासी उतई, फगुआ धनकर निवास ग्राम नाहंदा थाना गुंडरदेही, हिमांचल यादव निवासी गुरेदा थाना गुंडरदेही, खेमलाल देवांगन निवासी गुरेदा को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में सभी ने घटना में शामिल होना स्वीकार किया. सभी को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया.

Related Articles

Back to top button