Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में 2 जवान घायल, 1 नक्सली ढेर …

Chhattisgarh Latest News छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित सुकमा (Sukma) जिले से मंगलवार सुबह एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां डीआरजी (DRG), सीआरपीएफ (CRPF) और एसटीएफ (STF) की संयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। नक्सली अपने ‘शहीदी सप्ताह’ (Shaheedi Week) के दौरान इलाके में सक्रिय हैं, और इसी क्रम में उन्होंने घात लगाकर जवानों पर हमला कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों की टीम नक्सलियों की गतिविधियों को देखते हुए जंगल में सर्चिंग अभियान पर निकली थी। उसी दौरान नक्सलियों ने पहले से घात लगाकर IED ब्लास्ट (IED Blast) किया, जिसमें दो जवान घायल हो गए। हालांकि, जवानों ने बिना समय गंवाए मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली को मार गिराया।
मुठभेड़ पर वरिष्ठ अधिकारियों की सीधी नजर
घटना की गंभीरता को देखते हुए सुकमा एसपी किरण चव्हाण (SP Kiran Chavan) और सीआरपीएफ डीआईजी आनंद सिंह राजपुरोहित (CRPF DIG Anand Singh Rajpurohit) मुठभेड़ पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। पूरे इलाके में सुरक्षाबलों की तैनाती और सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है।
शांति के नाम पर हिंसा की कोशिश
Chhattisgarh Latest News दें कि नक्सली 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मना रहे हैं, जिसमें वे अपने मारे गए साथियों की याद में विरोध प्रदर्शन और हिंसक गतिविधियों को अंजाम देते हैं। इसे देखते हुए सुरक्षाबलों ने पहले ही अभियान को तेज कर दिया था। इस मुठभेड़ से साफ है कि नक्सली एक बार फिर क्षेत्र में दहशत फैलाने की साजिश रच रहे हैं।