मनोरंजन

Movies Releasing In Theatres This Week: 1 अगस्त को एक साथ रिलीज होंगी ये 7 फिल्में, इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर होगी टक्कर…

Movies Releasing In Theatres This Week साल 2025 का अगस्त महीना फिल्मी दुनिया के काफी अहम होने वाला है क्योंकि 1 तारीख को सात नई फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिसमें अजय देवगन, मृणाल ठाकुर और रवि किशन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ से लेकर जीवी प्रकाश कुमार की ‘ब्लैकमेल’ शामिल है। यह पहली बार नहीं है जब बॉक्स ऑफिस पर इस तरह का क्लैश हो रहा है, पहले भी कई बार बड़े स्टार्स की फिल्में एक ही दिन रिलीज हुई हैं। अब 1 अगस्त को होने वाले इस महा क्लैश में देखना होगा कि कौन सी फिल्म बाजी मारती है। यह नया महीना सिनेमा प्रेमियों के लिए बहुत खास होने वाला है। ‘सैयारा’ की अपार सफलता के बाद दर्शक अब फिर बड़े पर्दे पर फिल्में देखने के लिए एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इस हफ्ते बॉलीवुड, साउथ और हॉलीवुड की फिल्मों का धमाका होगा, जिनमें एक्शन, रोमांस, थ्रिलर और एनिमेशन सब कुछ देखने को मिलने वाला है। इस हफ्ते आप सिनेमाघरों में क्या देख सकते हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट।

 

1. सन ऑफ सरदार

2012 में आई कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का यह सीक्वल है, जिसमें अजय देवगन, मृणाल ठाकुर और रवि किशन साथ में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो एक कपल को उनके माता-पिता को शादी की मंजूरी दिलाने में मदद करने की कोशिश करता है। विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1 अगस्त को रिलीज होगी।

2-धड़क 2-

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर रोमांटिक ड्रामा ‘धड़क 2’ तमिल फिल्म ‘परियेरुम पेरुमल’ का रीमेक है, जिसमें कास्ट डिस्क्रिमिनेशन और लव स्टोरी को दिखाया गया है। शाजिया इकबाल द्वारा निर्देशित यह प्रेम कहानी भी 1 अगस्त को रिलीज होगी।

 

3. होली घोस्ट-

ये एक सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म है, जिसमें एक किडनैप लड़की दावा करती है कि उसे एक मृत पुलिस वाले ने बचाया था। जेन ऑस्बोर्न अभिनीत यह फिल्म सिनेमाघरों में 1 अगस्त को रिलीज होगी।

 

4. अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी

योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित अनंत जोशी स्टारर यह राजनीतिक बायोपिक ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ पुस्तक से प्रेरित है। यह 1 अगस्त को रिलीज हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन रविंद्र गौतम ने किया है।

 

Read more Top News In Raigarh: बिना वैध फार्मेसी लाइसेंस के संचालित दवा दुकानों पर करें कार्रवाई- कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी

 

5. द बैड गाइज 2

ये एक एनिमेटेड सीक्वल है, जिसमें एक्स खलनायक नायक बनकर जीने की कोशिश करता दिखाई देगा। ‘द बैड गाइज 2’ भी 1 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। मिस्टर वुल्फ, मिस्टर स्नेक, मिस्टर पिरान्हा, मिस्टर शार्क और मिस्टर टारेंटुला जैसे खतरनाक बैड गाइज से सजी ये बेहतरीन एनिमेटेड फिल्म बच्चों को खूब हंसाने वाली है।

 

6. कलमकवल

ममूटी की मलयालम क्राइम ड्रामा ‘कलमकवल’ की कहानी परंपरा, परिवार और जीवन के संघर्ष पर आधारित है। यह मूवी भी 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

 

7. ब्लैकमेल

Movies Releasing In Theatres This Weekजीवी प्रकाश कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘ब्लैकमेल’ एक तमिल थ्रिलर है। यह खतरनाक ब्लैकमेलर के जाल में फंसे एक व्यक्ति की कहानी है। 1 अगस्त को रिलीज हो रही है।

Related Articles

Back to top button