*रायगढ़, 26 जुलाई 2025* – थाना कोतरारोड़ क्षेत्र में मारपीट और लूट की गंभीर वारदात में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने कल ग्राम रक्सापाली से धरदबोचा है। गिरफ्तार आरोपियों में पारस सोनी और कौशल चौहान शामिल हैं

ग्राम नंदेली के पास कुछ अज्ञात युवकों ने उनकी मोटर सायकल रोककर मां-बहन की अश्लील गालियां देते हुए हाथ-मुक्के व बेल्ट से मारपीट की और तीनों युवकों से तीन मोबाइल फोन व 3000 रुपये लूट लिए।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान पारस सोनी पिता निश्जन सोनी (19 वर्ष) निवासी रक्सापाली एवं कौशल चौहान पिता बद्रिका चौहान (20 वर्ष) निवासी सलिहाभांठा थाना भूपदेवपुर के रूप में हुई है। इनके पास से घटना के दौरान प्रयुक्त लाल रंग की TVS स्टार मोटर सायकल (क्रमांक CG 11 PC 2316) और एक टच स्क्रीन मोबाइल जप्त किया गया है।

गिरफ्तारी की इस कार्रवाई में निरीक्षक मोहन भारद्वाज, सहायक उप निरीक्षक डी.पी. चौहान, प्रधान आरक्षक करुणेश राय, जय प्रकाश सूर्यवंशी और आरक्षक संजय केरकेट्टा, चन्द्रेश पाण्डेय की भूमिका उल्लेखनीय रही।