बिजनेस

Epfo Edli Scheme Changes: EPFO ग्राहकों के लिए खुशखबरी; अब PF खाते में पैसा न हो तब भी नॉमिनी को मिलेगा 50,000 रुपये, जानिए कैसे..?

Epfo Edli Scheme Changes: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कर्मचारी जमा लिंक्ड बीमा योजना (EDLI) में बड़े बदलाव किए हैं।

 

अब यदि कर्मचारी की मृत्यु उसकी अंतिम सैलरी मिलने के 6 महीने के अंदर हो जाती है, तो भी उसके नॉमिनी को बीमा लाभ मिलेगा, भले ही PF खाते में कोई राशि न हो।

 

यह फैसला लाखों कर्मचारियों के परिवारों के लिए राहत लेकर आया है।

 

50,000 बीमा राशि की गारंटी

नए नियमों के तहत यदि कर्मचारी की मृत्यु सेवा के दौरान हो जाती है, तो उसके परिवार को कम से कम 50,000 रुपये का बीमा लाभ मिलेगा।

 

पहले यह लाभ तभी मिलता था जब कर्मचारी के पीएफ खाते में 50,000 रुपये या उससे ज्यादा जमा होता था, लेकिन अब यह शर्त हटा दी गई है।

 

60 दिन तक के गैप को नहीं माना जाएगा ब्रेक

EPFO ने एक और जरूरी बदलाव किया है। अब अगर दो नौकरियों के बीच अधिकतम 60 दिनों का गैप है, तो उसे नौकरी में रुकावट नहीं माना जाएगा।
इसका मतलब है कि 12 महीनों की सेवा अवधि गिनने में यह गैप कोई प्रभाव नहीं डालेगा। इससे उन कर्मचारियों को राहत मिलेगी जिन्होंने अलग-अलग कंपनियों में काम किया है और बीच में थोड़ा ब्रेक लिया है।
सैलरी बंद होने के 6 महीने बाद तक मिलेगा बीमा लाभ
नए नियम के मुताबिक, कर्मचारी की आखिरी सैलरी मिलने के 6 महीने के अंदर यदि उसकी मृत्यु होती है, तो भी नॉमिनी को EDLI योजना के तहत बीमा का लाभ मिलेगा। यानी सैलरी बंद होने और PF कटना बंद होने के बाद भी यह सुरक्षा कवच लागू रहेगा।
क्या है EDLI योजना?
कर्मचारी जमा लिंक्ड बीमा योजना (EDLI) EPFO द्वारा चलाई जाती है, जिसका उद्देश्य संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को नौकरी के दौरान अप्रत्याशित मृत्यु की स्थिति में वित्तीय सुरक्षा देना है।
Epfo Edli Scheme Changes योजना में कर्मचारी को कोई योगदान नहीं देना होता। मौत होने पर कानूनी उत्तराधिकारी को लंपसम बीमा राशि मिलती है। यह राशि 2.5 लाख रुपये से लेकर 7 लाख रुपये तक हो सकती है।

Related Articles

Back to top button