Surveen Chawla: ‘बहुत घिनौना था…’कास्टिंग काउच को ले के सुरवीन चावला ने किया सनसनी खुलासा..

Surveen Chawla सुरवीन चावला इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मंडला मर्डर्स’ को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस जोरों-शोरों से फिल्म के प्रमोशन में जुटी हैं, जिसमें उनके साथ वाणी कपूर, वैभव राज गुप्ता और श्रिया पिलगांवकर जैसे कलाकार नजर आएंगे। सुरवीन को फिल्मी दुनिया में 14 साल से ज्यादा का समय हो गया है। उन्होंने 2011 में बॉलीवुड डेब्यू किया था। अब सुरवीन चावला ने अपने करियर के सबसे बुरे दौर के बारे में बात की और इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर भी खुलासा किया। इस दौरान सुरवीन ने बताया कि कैसे वह कास्टिंग काउच के चलते बुरी तरह टूट गई थीं और उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने तक का मन बना लिया था।
सुरवीन चावला का शॉकिंग खुलासा
सुरवीन चावला ने सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में कास्टिंग काउच पर बात करते हुए कहा- ‘एक समय था जब इंडस्ट्री में सब कुछ कास्टिंग काउच के इर्द-गिर्द ही घूमता था। उस दौरान तो मेरी हालत ऐसी थी कि मुझे घर से बाहर कदम रखने में डर लगने लगा था। ये सब बहुत घिनौना था। कास्टिंग काउच के चलते मुझे लगने लगा कि मैं इंडस्ट्री छोड़ दूं और दूर चली जाऊं। मैं ये सोचने लगी थी कि अब मैं ये सब कुछ नहीं करना चाहती। उस समय तो ऐसा लगने लगा था कि जैसे कास्टिंग काउच का ही ट्रेंड चल रहा है। हर बार मैं कोई न कोई रोल सिर्फ इसलिए खो देती थी क्योंकि मैं किसी न किसी तरह अपनी बात पर अड़ी रहती थी और कास्टिंग काउच को न कहने की हिम्मत रखती थी। लेकिन, वो मेरी जिंदगी का बहुत बुरा और डरावना समय था।’
Read more News Raigarh: एनटीपीसी लारा में “प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोज़गार योजना” पर जागरूकता सत्र का आयोजन
बार-बार रिजेक्शन ने तोड़ दिया था
सुरवीन ने इस दौरान ये भी कहा कि उन्हें बार-बार मिलने वाले रिजेक्शन ने एक समय पर उन्हें तोड़ दिया था। कास्टिंग काउच को ना कहने के चलते उन्हें कई बार रिजेक्शन झेलना पड़ा, जिससे वह काफी परेशान हो गई थीं और वह अंदर से पूरी तरह टूट गईं। इस समय पर उन्हें लगने लगा कि अब उनका करियर खत्म हो चुका है और अब उन्हें इंडस्ट्री छोड़ देनी चाहिए।
सुरवीन का करियर
Surveen Chawla चावला ने टीवी इंडस्ट्री से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। टीवी इंडस्ट्री में अपने शुरुआती समय में सुरवीन ने ‘कहीं तो होगा’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे सीरियल्स में काम किया। इसके बाद उन्होंने फिल्मों का रुख किया और 2011 में पंजाबी फिल्म ‘धरती’ में काम किया। इसी साल वह ‘हम तुम शबाना’ में नजर आईं, लेकिन उन्हें पहचान 2014 में रिलीज हुई ‘हेट स्टोरी 2’ ने दिलाई, जिसमें वह जय भानुशाली के साथ नजर आईं। हाल ही में सुरवीन पंकज त्रिपाठी स्टारर ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ में नजर आई थीं और अब ‘मंडला मर्डर्स’ में दिखाई देंगी