देश

Madhya Pradesh News: भीषण सड़क हादसा;तेज रफ्तार कार ने कांवड़ियों को कुचला, 4 लोगों की दर्दनाक मौत..

Madhya Pradesh News मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां तेज रफ्तार कार ने कांवड़ियों को कुचल दिया है। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कांवड़ियों को कुचलने के बाद वह खुद भी खाई में गिर गई। इस हादसे में 4 कांवड़ियों की मौत हो गई है।

 

क्या है पूरा मामला?

ग्वालियर में तेज रफ्तार कार द्वारा कुचले जाने की वजह से चार कांवड़ियों की मौत हो गई है। इस दौरान तेज रफ्तार कार भी पलटकर खाई में गिर गई। इस घटना के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया है। मामला ग्वालियर के आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे (शिवपुरी लिंक रोड) का है। यहां तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे जा रहे कांवड़ियों को रौंद दिया।

शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामला ग्वालियर के गिरवाई थाना क्षेत्र का है

नगर पुलिस अधीक्षक का सामने आया बयान

कार की टक्कर से 4 कांवड़ यात्रियों की मौत पर नगर पुलिस अधीक्षक हिना खान ने कहा, “हमें सूचना मिली थी कि शीतला माता हाईवे पर एक हादसा हुआ है जिसमें कुछ कांवड़ यात्री एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को इलाज के लिए JH में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 1 व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों के परिवार ने बताया कि कुल 13 लोग थे, जिनमें से 6 लोग घायल हुए और 4 की मौत हो गई

 

 

 

हालही में सिवनी में हुआ था भीषण हादसा

हालही में मध्य प्रदेश के सिवनी में भी भीषण हादसा हुआ था और एक ट्रक ने 10 लोगों को कुचल दिया था। इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई थी और 8 घायल थे। इस मामले में आरोप है कि ड्राइवर शराब पीकर ट्रक चला रहा था।

इस घटना का जो वीडियो सामने आया, उसमें दिख रहा था कि एक ट्रक सड़क पर झूमते हुए चल रहा है। वीडियो बनाने वाला शख्स कह रहा था कि ट्रक ड्राइवर नशे में है। वह हादसे की आशंका जाहिर करता है और अगले ही पल ट्रक 10 लोगों को कुचलता हुआ निकल जाता है।

 

Read more Chhattisgarh Top News: रक्षाबंधन से पहले छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को बड़ा झटका, 24 ट्रेनें रद्द, कई के बदले गए रूट… यहां देखें लिस्ट

 

 

Madhya Pradesh Newsयह घटना नेशनल हाईवे 44 पर हुई थी। हादसा कुरई थाना क्षेत्र के रुखड़ गांव के पास हुआ था। गौरतलब है कि देश में हर दिन तमाम लोग रोड एक्सीडेंट का शिकार होते हैं, जिसमें एक बड़ी वजह शराब पीकर गाड़ी चलाना भी है। इसकी वजह से सैकड़ों लोग हर दिन अपनी जान गंवाते

 

Related Articles

Back to top button