छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh Today News: छत्तीसगढ़ में उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत, अगले पांच दिनों तक प्रदेश के इन जिलों में होगी भारी बारिश…

Chhattisgarh Today News छत्तीसगढ़ को जल्द ही उमस भरी गर्मी से राहत मिलने वाली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून (Monsoon) सक्रिय हो रहा है। बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनने जा रहा है, जिसके प्रभाव से 25 जुलाई से पूरे प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी। खासतौर पर 25 से 26 जुलाई के बीच दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।

 

यह भी पढ़ें: पिता की मौत के एक महीने बाद काम पर लौटीं मन्नाना चोपड़ा, वायरल हो रही ये तस्वीरें

 

राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जारी

पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। वहीं कुछ क्षेत्रों में तेज वर्षा भी दर्ज की गई है। पेंड्रा रोड (Pendra Road) में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि राजनांदगांव (Rajnandgaon) में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहा।

इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अगले चार दिनों तक रायपुर और दुर्ग संभाग में सबसे ज्यादा बारिश होगी। इसके साथ ही रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, कबीरधाम, राजनांदगांव, बेमेतरा, दुर्ग, और बालोद जिले में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश की ज्यादा संभावना जताई है। वहीं राजधानी रायपुर में मंगलवार सुबह से ही कोहरा छाया हुआ है।

 

बन रहा ये सिस्टम 

मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में मानसून द्रोणिका (Monsoon Trough) जम्मू (Jammu), चंडीगढ़ (Chandigarh), सरसावा (Sarsawa), फतेहगढ़ (Fatehgarh), वाराणसी (Varanasi), रांची (Ranchi), दीघा (Digha) होते हुए पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है।

 

एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) दक्षिण उड़ीसा (South Odisha) और उसके आसपास बना है, जो 5.8 किमी ऊंचाई तक सक्रिय है। इसके अलावा एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका रेखा उत्तर मध्य कर्नाटक (North Central Karnataka) से दक्षिण आंध्र प्रदेश (South Andhra Pradesh) तक फैली है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 24 जुलाई तक एक निम्न दाब क्षेत्र (Low Pressure Area) विकसित हो सकता है।

 

बिजली गिरने और भारी बारिश का अलर्ट

इन मौसमीय प्रणालियों के कारण प्रदेश के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश, गरज चमक के साथ छींटे, और एक-दो स्थानों पर तेज बारिश एवं बिजली गिरने (Lightning) की आशंका जताई गई है। विशेष रूप से बस्तर संभाग (Bastar Division) और दक्षिणी जिलों में तेज बारिश के आसार हैं। आम जनता को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

 

रायपुर में मौसम कैसा रहेगा?

Chhattisgarh Today Newsराजधानी रायपुर (Raipur) में भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की संभावना है। तापमान 25 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। उमस से राहत तो मिलेगी, लेकिन बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button