Latest Raigarh News: निरोगी जीवन के लिए आयुर्वेद जरूरी-सांसद राधेश्याम राठिया
आयुर्वेद शिविर में 560 लोगों का हुआ नि:शुल्क उपचार

Latest Raigarh News: रायगढ़, 20 जुलाई 2025/ लोकसभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया के मुख्य आतिथ्य में विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेले का आयोजन घरघोड़ा के ग्राम भालूमार में किया गया। शिविर में 560 लोगों का नि:शुल्क आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार किया गया, जिसमें 85 लोगों का रक्त परीक्षण भी शामिल था। इस अवसर पर लोगों को जागरूक करने हेतु आयुर्वेद से संबंधित विभिन्न जानकारियों के पंपलेट भी वितरित किए गए।
Read More: जब सांसद बने रवि किशन, लगा खत्म हुआ फिल्मी करियर, फिर कैसे भरी उड़ान?
सांसद श्री राठिया ने आयुष विभाग द्वारा आयोजित मेले के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि आयुर्वेद पद्धति द्वारा रोगों का उपचार जड़ से संभव है। पुराने से पुरानी और गंभीर बीमारियों का इलाज भी आयुर्वेद में संभव है। इसके लिए आवश्यक है कि लोग धैर्य रखें और विधिपूर्वक सही तरीके से उपचार कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए। मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी आयुर्वेद की महत्ता के बारे में लोगों को बताए।
आयुक्त आयुष संचालनालय रायपुर के आदेशानुसार एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ.गौराहा के मार्गदर्शन एवं डॉ.मित्र भानु गुप्ता के नेतृत्व में भालूमार में आयोजित आयुष स्वास्थ्य मेला में लोगों को पुराने बीमारी से निजात दिलाने के लिए आयुर्वेद में स्नेहंन, स्वेदन, वमन, विरेचन, जानु बस्ती, कटी बस्ती, रक्त मोक्षणं, अग्निकर्म, जालौका जैसे विधा का उपयोग किया जा रहा है। आयुर्वेद विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है जिसका लाभ जरूरत मंद लोग ले रहे हैं। मेले में ज्यादातर संधिवात, आमवात, चर्मरोग, ज्वर, कास, श्वास, प्रतिश्याय, उदररोग, दौरबल्य, अनिद्रा, उच्चरक्तचाप, मधुमेह, अर्श, स्त्रीरोग, इत्यादि के रोगी पाए गए।
Read More: New Income Tax Bill 2025: 285 बदलावों के साथ कल संसद में पेश होगी न्यू Income Tax बिल…
Latest Raigarh News: इस अवसर पर डॉ.राज कुमार नायक, डॉ नागेंद्र नायक, डॉ प्रदुमन पाणिग्राही, डॉ रवि शंकर पटेल, डॉ कुणाल पटेल, डॉ प्रेम नारायण राठिया, डॉ.अनिल पटेल, डॉ आर्ची एक्का, डॉ निकिता, फार्मासिस्ट विजय बेहरा, पद्मलोचन् सिदार, करुणा सिदार मालाकर सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।