रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Top News In Raigarh: महिला समूहों ने सेंटरिंग प्लेट आपूर्ति से खोली आजीविका की नयी राह

पीएम आवास और अन्य निर्माण कार्यों हेतु सेंटरिंग प्लेट उपलब्ध करा अर्जित कर रही आय

Top News In Raigarh:    रायगढ़, 20 जुलाई 2025/ रायगढ़ ब्लॉक की स्व-सहायता समूहों की महिलाएं अब आत्मनिर्भरता की राह पर अग्रसर हो रही हैं। 100 समूहों की महिलाओं ने सामूहिक रूप से लोन लेकर सेंटरिंग प्लेट निर्माण का कार्य शुरू किया है। सेंटरिंग प्लेट का निर्माण कार्य न केवल महिलाओं को एक स्थिर आय का स्रोत प्रदान कर रहा है, बल्कि यह ग्रामीण विकास और निर्माण क्षेत्र में भी उनकी उपस्थिति को मजबूत कर रहा है। महिलाएं अब न सिर्फ घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए आर्थिक रूप से सक्षम हो रही हैं, बल्कि वे अपने परिवार के विकास में भी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं

Read More: Raigarh Local News: शादी समारोह में गए परिवार के सुने घर में हुई थी चोरी, चक्रधरनगर पुलिस ने तीन चोरों को पकड़ा, लाखों का माल बरामद

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के सामूहिक विकास के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है। रायगढ़ ब्लॉक में लगभग 100 समूह की महिलाओं ने संकुल एवं ग्राम संगठन से सीआईएफ राशि के तहत 60 हजार रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त किया है। इन लोन की राशि से महिलाओं ने सेंटरिंग प्लेट बनवा कर उसे पीएम आवास सहित गांवों में चल रहे अन्य निर्माण कार्यों के लिए किराये पर उपलब्ध करवा रही हैं। इससे न केवल उनकी आय में वृद्धि हो रही है, बल्कि वे उद्यमिता की राह पर भी बढ़ चली हैं। सेंटरिंग प्लेट निर्माण के इस सफल उदाहरण ने अन्य महिला समूहों को भी प्रेरित किया है और वे भी इस व्यवसाय को अपनाने के लिए आगे आ रही हैं।

*पीएम आवास से निकला आजीविका का मौका, निर्माण में भी आई तेजी*
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास निर्माण में आवश्यक सेंटरिंग प्लेट की आपूर्ति अब ये महिलाएं खुद कर रही हैं, इससे एक ओर निर्माण की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है, वहीं दूसरी ओर महिलाओं को स्थायी रोजगार और आय का साधन भी मिल रहा है। जिससे वे अपने परिवारों को बेहतर जीवन स्तर प्रदान करने में सक्षम हो रही हैं। महिलाओं की इस सहभागिता से पीएम आवास निर्माण में भी तेजी आई है।

Read More: सुबह खाली पेट इन फलों का सेवन करने से सेहत को मिलते हैं जबरदस्त फायदे…

*बिहान से मिली वित्तीय सहायता ने बढ़ाया काम का स्तर, लखपति दीदी बनने की राह पर अग्रसर*
Top News In Raigarh:    ग्राम पंचायत बनोरा निवासी पुष्पांजलि निषाद ने बताया कि पहले उनके समूह ने बैंक से सामूहिक लोन लेकर इस कार्य की शुरुआत की थी। शुरुआत में उन्होंने छोटे स्तर पर सेंटरिंग प्लेट का निर्माण किया और धीरे-धीरे काम को बढ़ाया। पहले इस काम के लिए उन्हें पर्याप्त वित्तीय मदद नहीं मिल रही थी, लेकिन बिहान योजना के अंतर्गत संकुल स्तरीय संगठन से मिले लोन के बाद उन्होंने इस कार्य को बड़े पैमाने पर कर रहे हैं। जिससे महिलाएं लखपति दीदी बनने की ओर अग्रसर हो रही हैं।

Related Articles

Back to top button