टेक्नोलोजी

Airtel Perplexity Pro Offer: Airtel के करोड़ों यूजर्स की मौज; कंपनी ने लॉन्च किया AI सर्विस, पूरे साल मिलेगा फ्री में सर्विस…

Airtel Perplexity Pro Offer Airtel ने AI टूल बनाने वाली स्टार्ट-अप कंपनी Perplexity के साथ साझेदारी की है। इसका फायदा भारती एयरटेल के 36 करोड़ यूजर्स को मिलेगा। कंपनी अपने यूजर्स को पूरे साल के लिए Perplexity Pro का फ्री सब्सक्रिप्शन देगी। यह सर्विस एयरटेल के सभी यूजर्स को मिलने वाला है। यूजर्स Perplexity AI पर मिलने वाली हर सर्विस को फ्री में यूज कर पाएंगे। इसके लिए उन्हें किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना होगा।

 

क्या है Perplexity AI?

Perplexity AI भी ChatGPT और Google Gemini की तरह ही एक जेनरेटिव एआई टूल है, जो मौजूदा गूगल सर्च के मुकाबले एडवांस है। इस टूल के जरिए आपके किसी भी सवाल का सटीक और गहराई से रिसर्च किया हुआ जवाब मिलेगा। यह टूल इंसानों जैसी समझ रखता है और आपको किसी भी सवाल के बदले में लिंक दिखाने के बदले उसके बारे में उपलब्ध फैक्ट्स और सटीक जानकारी भी समरी के तौर पर उपलब्ध कराता है।

चैटजीपीटी और गूगल जेमिनी की तरह फ्री-टू-यूज टूल है लेकिन इसके प्रीमियम फीचर्स के लिए प्रो सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। फ्री सर्विस में यूजर्स को बेसिक सर्च वाला फीचर मिलेगा, जबकि इसका प्रो मॉडल एडवांस लैंग्वेज मॉडल पर बेस्ड है, जिसमें GPT 4.1, डीप रिसर्च, इमेज जेनरेशन, एनालिसिस और पर्प्लेक्सिटी लैब्स जैसे इनोवेटिव टूल्स की सुविधा मिलती है। इसका ईयरली सब्सक्रिप्शन प्लान लगभग 17,000 रुपये में आता है।

फ्री में मिलेगी सर्विस

एयरटेल यूजर्स को यह सर्विस पूरे साल के लिए बिलकुल फ्री में मिलेगी। Airtel के मोबाइल यूजर्स के अलावा कंपनी के WiFi (Fiber और AirFiber) और DTH यूजर्स को भी यह प्रीमियम सर्विस फ्री में मिलेगी। यूजर्स अपने रजिस्टर्ड एयरटेल नंबर के जरिए इस सर्विस का लाभ ले सकते हैं। Perplexity AI के ऐप या वेबसाइट पर एयरटेल नंबर का यूज करके वो इसके सालाना फ्री सब्सक्रिप्शन को एक्टिवेट कर सकते हैं।

 

भारती एयरटेल के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्टल ने कहा, “हम पर्प्लेक्सिटी के साथ इस गेम-चेंजर साझेदारी की घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित हैं। यह सहयोग करोड़ों यूज़र्स को एक शक्तिशाली और रियल टाइम नॉलेज टूल उनके हाथों में मुफ्त उपलब्ध कराएगा। भारत में अपनी तरह की यह पहली जनरेटिव एआई साझेदारी, ग्राहकों को डिजिटल दुनिया के बदलते ट्रेंड्स के साथ आत्मविश्वास और सहजता से आगे बढ़ने में मदद करेगी।”

 

Read more Fastag New Rule: टोल बकाया तो बढ़ेंगी मुश्किलें! RC और इंश्योरेंस रिन्युअल के लिए नहीं मिलेगी NOC…

 

 

Airtel Perplexity Pro Offer, Perplexity के को-फाउंडर और सीईओ अरविंद श्रीनिवास ने कहा, “यह साझेदारी भारत में और अधिक लोगों- चाहे वह छात्र हों, वर्किंग प्रोफेशनल्स या गृहिणियां- को सटीक, भरोसेमंद और प्रोफेशनल-ग्रेड एआई उपलब्ध कराने का एक शानदार माध्यम है। पर्प्लेक्सिटी प्रो के साथ यूजर्स को जानकारी खोजने, सीखने और अपने काम को करने का एक ज्यादा स्मार्ट और आसान तरीका मिलता है।” इस सर्विस को फ्री में पाने के लिए यूजर्स को अलग से रिचार्ज नहीं कराना होगा

Related Articles

Back to top button