बिजनेस

Air India Express Flight Ticket: सिर्फ ₹1299 में पूरा कीज‍िए हवाई सफर का सपना; आज से बुकिंग शुरू, जानें कब से कर सकेंगे ट्रैवल..

Air India Express Flight Ticket : अगर आप कम खर्च में हवाई सफर का प्लान कर रहे हैं, तो एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) आपके लिए एक बेहतरीन मौका लेकर आई है. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने पैसेंजर्स के लिए ‘फ्लैश सेल’ का ऐलान किया है, जिसमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की उड़ानों पर जबरदस्त छूट दी जा रही है. यह ऑफर सीमित समय के लिए है, इसलिए जल्दी बुकिंग करने में ही समझदारी है.

 

सिर्फ 1299 में मिलेगा फ्लाइट टिकट

खास सेल के तहत घरेलू रूट्स पर Xpress Lite किराया सिर्फ ₹1,299 से शुरू हो रहा है, जो कि लॉग-इन यूजर्स के लिए है और इसमें कोई चेक-इन बैगेज शामिल नहीं है. वहीं, Xpress Value किराया ₹1,499 से शुरू हो रहा है. यह किराए एयर इंडिया एक्सप्रेस की वेबसाइट airindiaexpress.com और मोबाइल ऐप के जरिए बुक किए जा सकते हैं.

 

Read more Vidya Balan New Look: विद्या बालन के नए फोटोशूट ने मचाया तहलका; डीपनेक गाउन में लगीं खूबसूरत..

 

विदेश यात्रा में भी डिस्काउंट

अगर आप विदेश यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो भी इस सेल में आपके लिए शानदार विकल्प हैं. इंटरनेशनल रूट्स पर Xpress Lite किराया ₹4,340 से शुरू हो रहा है, Xpress Value ₹4,914 से और Xpress Flex ₹5,776 से. ये सभी डिस्काउंटेड किराए 18 जुलाई 2025 तक की बुकिंग पर लागू होंगे, और यात्रा की अवधि 15 जुलाई से 21 सितंबर 2025 तक रखी गई है.

 

यहां भी मिलेगा डिस्काउंट

एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express Sale) इस सेल के दौरान कुछ और भी दिलचस्प फायदे दे रही है. Xpress Lite बुकिंग करने वाले यात्रियों को चुनिंदा पेमेंट मेथड से भुगतान करने पर कन्वीनियंस फीस शून्य देनी होगी. इसके अलावा, इस प्लान में यात्रियों को अतिरिक्त 3 किलो कैबिन बैग की प्री-बुकिंग मुफ्त में करने का विकल्प भी मिलेगा. अगर चेक-इन बैगेज की बात करें, तो घरेलू उड़ानों में 15 किलो बैगेज सिर्फ ₹1,000 में और इंटरनेशनल फ्लाइट्स में 20 किलो के लिए सिर्फ ₹1,300 खर्च करना होगा – जो कि काफी किफायती है.

 

लॉयल्टी मेंबर्स को खास फायदा

लॉयल्टी मेंबर्स के लिए भी इस सेल में कई शानदार ऑफर्स हैं. Xpress Biz फेयर पर 25% तक की छूट दी जा रही है, और सभी सीट सिलेक्शन, जिसमें बिज़ अपग्रेड भी शामिल हैं, पर 20% की छूट मिल रही है. Xpress Biz, एयर इंडिया एक्सप्रेस का बिज़नेस क्लास वर्जन है, जिसमें शानदार लेगरूम, फ्री ‘Gourmair’ हॉट मील्स, अधिक बैगेज अलाउंस (डोमेस्टिक में 25 किलो और इंटरनेशनल में 40 किलो) और Xpress Ahead प्रायोरिटी सर्विस जैसे प्रीमियम फीचर्स शामिल हैं. ये सीटें एयरलाइन के 40 से ज्यादा नए Boeing 737-8 एयरक्राफ्ट्स में उपलब्ध हैं, जिन्हें हाल ही में फ्लीट में शामिल किया गया है.

 

Air India Express Flight Tickettलॉग-इन मेंबर्स को इसके अलावा भी कई फायदे दिए जा रहे हैं – जैसे कि Gourmair हॉट मील्स पर 20% की छूट, स्टैंडर्ड और प्राइम सीट सिलेक्शन पर डिस्काउंट, Xpress Ahead प्रायोरिटी सर्विस, 10 किलो एक्स्ट्रा चेक-इन बैगेज और 3 किलो अतिरिक्त कैरी-ऑन बैगेज.

Related Articles

Back to top button