Tesla Electric Cars in India: भारत में Tesla का पहला शोरूम खुला, लॉन्च हुआ इलेक्ट्रिक SUV मॉडल Y..

Tesla Electric Cars in India इलॉन मस्क की ईवी कंपनी टेस्ला ने कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक SUV मॉडल Y को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि ये कार एक बार फुल चार्ज में 622 किलोमीटर तक चल सकती है। कार में सेफ्टी के लिए 8 एयरबैग के साथ लेवल-2 एडास जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इलेक्ट्रिक कार को दो वैरिएंट- लॉन्ग रेंज ऑल व्हील ड्राइव (AWD) और लॉन्ग रेंज रियर व्हील ड्राइव (RWD) में पेश किया गया है। अमेरिकी मार्केट में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 37,490 डॉलर से शुरू होती है। भारत में इसकी एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 59,89,000 लाख रुपए रखी गई है।
कीमत और टैक्स को लेकर स्थिति
अब तक टेस्ला ने भारत में गाड़ियों की औपचारिक कीमत की घोषणा नहीं की है, लेकिन चूंकि शुरुआती मॉडल पूरी तरह आयातित (CBU) होंगे, इसलिए उन पर 70% तक की इंपोर्ट ड्यूटी लगना तय है। इसका सीधा असर कीमतों पर पड़ेगा, और Model Y जैसे वाहन शुरू में लक्ज़री सेगमेंट में ही रहेंगे।
लोकल मैन्युफैक्चरिंग की संभावना
कंपनी भारत सरकार के साथ बातचीत कर रही है ताकि देश में स्थानीय निर्माण या असेंबली यूनिट स्थापित की जा सके। अगर यह समझौता होता है, तो भविष्य में गाड़ियों की कीमतों में बड़ी गिरावट संभव है। इससे टेस्ला की गाड़ियां मिड-सेगमेंट खरीदारों के लिए भी सुलभ हो सकती हैं।
साइबरकैब में न तो स्टीयरिंग, न ही पैडल
साइबरकैब को चलाने की कॉस्ट 20 सेंट प्रति माइल यानी करीब 16 रुपए प्रति 1.6 किलोमीटर पड़ेगी।
इसे चार्ज करने के लिए किसी तरह के प्लग की जरूरत नहीं होगी, यानी इसमें वायरलैस चार्जिंग दी गई है।
साइबरकैब फुली सेल्फ ड्रिवन इलेक्ट्रिक कार है, जिसमें किसी तरह की स्टीयरिंग व्हील और पैडल नहीं है।
कैबिन काफी कॉम्पैक्ट है और इसमें सिर्फ 2 पैसेंजर बैठ सकते हैं। डैशबोर्ड पर एक फ्लैट स्क्रीन दी गई है।
Read more BSE Bomb Threat: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को RDX से उड़ाने की मिली धमकी, लिखा- ”3 बजे होगा विस्फोट”..
रोबोवैन भी लाएगी टेस्ला
Tesla Electric Cars in Indiaटेस्ला ने अपने वी-रोबोट इवेंट में रोबोटैक्सी के साथ एक और ऑटोनॉमस व्हीकल ‘रोबोवैन’ को भी पेश किया था जो 20 लोगों को ले जाने में सक्षम है। इसमें सामान भी कैरी किया जा सकेगा। इसका इस्तेमाल स्पोर्ट्स टीम के ट्रांसपोर्टेशन के लिए किया जा सकता है।