Raigarh Today News: प्रतिबद्धता के साथ योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने करें कार्य-सांसद राधेश्याम राठिया
लोकसभा सांसद राठिया ने ली दिशा समिति की बैठक

Raigarh Today News: रायगढ़, 14 जुलाई 2025/ लोकसभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया ने कहा कि शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करने विभागीय अधिकारी प्रतिबद्धता से काम करें। आपसी समन्वय के साथ फील्ड स्तर की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें। जिला अधिकारी अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग करें। सांसद श्री राठिया की अध्यक्षता में सोमवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई। बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। महापौर श्री जीवर्धन चौहान, कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, सहायक कलेक्टर श्री अक्षय डोसी बैठक में उपस्थित रहे।
सांसद श्री राधेश्याम राठिया ने बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि इन योजनाओं का अधिकतम लाभ आमजन तक पहुंचे इसके लिए सतत् रूप से कार्य करना है। दिशा समिति के बैठक के माध्यम से योजनाओं के क्रियान्वयन व प्रगति का मूल्यांकन करते हुए आगे की कार्ययोजना तैयार करनी है। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत पेयजल आपूर्ति के लिए गांवों में ओव्हर हेड टैंक निर्माण व पाईप लाईन बिछाने के कार्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसी गांव में कार्य पूर्ण होने के पश्चात वहां टेस्ट रन कर के सुनिश्चित किया जाए कि सभी नल कनेक्शन में जलापूर्ति हो रही है, इससे संतुष्ट होने के बाद ही प्रोजेक्ट को हैण्डओव्हर किया जाए। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने बताया कि सभी विकासखण्डों में सीईओ जनपद के माध्यम से सरपंच, सचिवों से उनके गांवों में हुए कार्य का भौतिक सत्यापन होने के बाद ही वहां प्रोजेक्ट को हैण्डओव्हर किए जाने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने ईई पीएचई से कहा कि इसका कड़ाई से पालन किया जाए। बैठक में सांसद श्री राधेश्याम राठिया ने धरमजयगढ़ से दूरस्थ क्षेत्रों में गर्मी के दिनों में लो-वोल्टेज की समस्या दूर करने के बारे में विद्युत विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली। विभागीय अधिकारी ने बताया कि हाटी क्षेत्र के लिए एक एक्सप्रेस फीडर लगाया जा रहा है, जिससे विद्युत स्टेशन से सीधे हाटी तथा उसके दूरस्थ अंचलों में विद्युत आपूर्ति करते हुए लो वोल्टेज की समस्या को दूर किया जा सकेगा। इसी प्रकार धरमजयगढ़ के आसपास के क्षेत्रों के लिए पत्थलगांव से एक्सप्रेस फीडर लगाया जा रहा है। बैठक में सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित गांवों में होने वाले विकास कार्यों के बारे में विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली गई तथा सभी स्वीकृत कार्यों में गुणवत्ता के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत आयुष्मान व वय वंदना योजना के तहत हितग्राहियों के कार्ड निर्माण के कार्य लगातार जारी है। इसके लिए गांवों में शिविर लगाए जा रहे है। हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की मॉनिटरिंग के लिए रोजाना उन्हें कॉल कर हेल्थ अपडेट लिया जा रहा है। अस्पतालों में सभी जरूरी दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए गए है। बच्चों में कुपोषण दूर करने के लिए एनआरसी सेंटर का संचालन किया जा रहा है। मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए मेडिकल स्टॉफ को सतर्क रहते हुए कार्य करने के निर्देश दिए गए है। नगरीय निकायों में डेंगू से बचाव व रोकथाम के लिए स्वास्थ्य और नगरीय निकाय के अमले को संयुक्त रूप से काम करने कहा गया है। महापौर श्री जीवर्धन चौहान ने रायगढ़ नगर निगम अंतर्गत डेंगू को लेकर पार्षदों की एक कार्यशाला आयोजित करने की बात कही, जिससे डेंगू के रोकथाम हेतु प्रशासन व जनप्रतिनिधि मिलकर काम कर सके। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को शीघ्र कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत तथा पूर्ण आवास के संबंध में सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव ने बताया कि पीएम आवास निर्माण में रायगढ़ पूरे प्रदेश में सबसे आगे है। अब तक स्वीकृत 52 हजार आवास में से 24 हजार आवास पूर्ण कर लिए गए है। शेष आवासों को तेजी से पूर्ण कराया जा रहा है। बीते दिनों 10 हजार नये आवासों का लक्ष्य दिया गया था जिसमें से 8 हजार आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं, 2 हजार आवासों की स्वीकृति प्रक्रियाधीन है। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा की गई। सीईओ जिला पंचायत श्री यादव ने बताया कि जिले में ऑयल पाम लगाने का कार्य विभिन्न स्थानों पर चल रहा है। उद्यानिकी विभाग द्वारा इसके लिए किसानों को विभिन्न प्रकार के अनुदान दिए जाते है। सांसद श्री राठिया ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि कृषि व उद्यानिकी से संबंधित योजनाओं का किसानों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार करें तथा योजनान्तर्गत मिलने वाले लाभ समय पर दिलवाना सुनिश्चित करें।
सांसद श्री राठिया ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, एनआरएलएम, पीएम कृषि सिंचाई एवं फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, राष्ट्रीय बागवानी मिशन, पीएमजीएसवाय, पीएम कौशल विकास योजना व पीएम विश्वकर्मा योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की।
Raigarh Today News: इस दौरान बैठक में अध्यक्ष जनपद पंचायत रायगढ़ श्रीमती सुजाता सुकलाल चौहान, अध्यक्ष जनपद पंचायत धरमजयगढ़ श्रीमती लीनव राठिया, अध्यक्ष जनपद पंचायत खरसिया श्रीमती रामकुमारी दिलीप राठिया, अध्यक्ष जनपद पंचायत लैलूंगा श्रीमती ज्योति भगत सत्यनारायण, अध्यक्ष जनपद पंचायत पुसौर श्रीमती हेमलता हरिशंकर चौहान, अध्यक्ष जनपद पंचायत तमनार श्री जागेश्वर सिदार, अध्यक्ष जनपद पंचायत घरघोड़ा श्री सहनुराम पैंकरा, नगर पंचायत पुसौर श्रीमती मानी मोहित सतपथी, एडिशनल सीईओ श्री नीलाराम पटेल, श्री महेश पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।