Indian Railways Tatkal Ticket: कल से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए लागू होगी नई व्यवस्था, जानिए पूरी डिटेल…

Indian Railways Tatkal Ticket रेल से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। अब रेलवे टिकट की तत्काल बुकिंग पर पहला मौका आम यात्रियों को देने जा रहा है। एजेंट बुकिंग के शुरुआती 30 मिनट तक टिकट बुक नहीं कर सकेंगे। यह नई व्यवस्था 15 जुलाई से लागू की जा रही है।
एजेंटों पर कड़ी निगरानी, यात्रियों को मिलेगा प्राथमिकता
भारतीय रेलवे के अनुसार तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया में एक और अहम बदलाव किभोपाल डीआरएम ने X पोस्ट पर दी जानकारी
वेस्ट सेंट्रल रेलवे भोपाल डिवीजन के डीआरएम ने X पोस्ट में बताया कि अब तत्काल टिकट बुकिंग में यात्रियों का पहला मौका मिलेगा! एजेंट बुकिंग पर शुरुआती 30 मिनट की रोक से आम यात्रियों को प्राथमिकता दी गई। उन्होंने बताया कि इससे यात्रियों का सीधा लाभ होगा यानी
आम यात्रियों को समय पर टिकट बुक करने का सीधा मौका मिलेगा। एजेंटों द्वारा भारी यात्रा में टिकट बुक करने पर अंकुश लगेगा और ब्लैक मार्केटिंग पर रोक लगेगी।या गया है। अब भारतीय रेल के कम्प्यूटरीकृत पीआरएस काउंटरों और अधिकृत एजेंटों के माध्यम से टिकट तभी बुक किए जा सकेंगे जब ओटीपी प्रमाणीकरण सफल होगा। यह व्यवस्था 15 जुलाई 2025 से लागू होगी। इसके अतिरिक्त अधिकृत टिकट एजेंटों को तत्काल टिकट बुकिंग के लिए कुछ समय की पाबंदी का सामना करना पड़ेगा।
वहीं वातानुकूलित और गैर-वातानुकूलित श्रेणियों के लिए टिकट बुकिंग शुरू होने के पहले 30 मिनट के दौरान, टिकट एजेंट्स को तत्काल टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होगी। वातानुकूलित श्रेणी के लिए यह समय 10 से 10:30 बजे और गैर-वातानुकूलित श्रेणी के लिए 11 से 11:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस कदम का उद्देश्य दलाल प्रवृत्तियों पर अंकुश लगाना और आम यात्रियों को प्राथमिकता देना है।
रेलवे प्रशासन की अपील
Indian Railways Tatkal Ticketरेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इन संशोधित नियमों की जानकारी प्राप्त करें और यात्रा की योजना बनाते समय इन दिशा-निर्देशों का पालन करें। रेलवे का कहना है कि यह पहल तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली को और अधिक पारदर्शी और सुरक्षित बनाने में मदद करेगी, जिससे आम यात्रियों को अधिक सुविधा और सुरक्षा मिलेगी।