Chhattisgarh Daily News: छत्तीसगढ़ में Income Tax डिपार्टमेंट की बड़ी कार्रवाई, SECL मैनेजर समेत कई ठिकानों पर IT की दबिश..

Chhattisgarh Daily News छत्तीसगढ़ में सोमवार सुबह आयकर विभाग (Income Tax Department) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोरिया जिले के चिरमिरी और मनेंद्रगढ़ क्षेत्रों में एक साथ कई ठिकानों पर छापा (Income Tax Raid in Korea District) मारा। यह छापा SECL ओपनकास्ट खदान (SECL Opencast Project) के मैनेजर और उनके परिजनों से जुड़े आवासों व परिसरों पर डाला गया है। आय से अधिक संपत्ति (Disproportionate Assets), संदिग्ध लेन-देन (Suspicious Transactions) और अघोषित आय (Undisclosed Income) के मामलों को लेकर यह एक बड़ी छापेमारी मानी जा रही है।
चिरमिरी के पोड़ी नवापारा में SECL मैनेजर के घर दबिश
जानकारी के अनुसार, चिरमिरी के पोड़ी नवापारा क्षेत्र में आयकर विभाग की तीन गाड़ियों में आई टीम ने सोमवार तड़के SECL ओपनकास्ट प्रोजेक्ट के मैनेजर के निवास पर दबिश दी। टीम ने घर के भीतर घुसकर दस्तावेजों की गहन जांच (Document Verification) शुरू कर दी है। विभागीय अधिकारी किसी भी प्रकार की जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं, लेकिन अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, काफी अहम दस्तावेजों की छानबीन चल रही है।
मनेंद्रगढ़ के अहमद कॉलोनी में मनीष गुप्ता के घर भी छापा
इसी क्रम में आयकर विभाग (CG Income Tax Raid) की एक अन्य टीम ने मनेंद्रगढ़ के अहमद कॉलोनी में मनीष गुप्ता के आवास पर छापेमारी की। यहां भी अधिकारियों की टीम घर के भीतर मौजूद है और टैक्स से जुड़े दस्तावेजों की बारीकी से जांच (Tax Investigation) की जा रही है। गुप्त रूप से मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई बड़ी वित्तीय अनियमितताओं को लेकर की जा रही है।
स्थानीय प्रशासन अलर्ट, जांच जारी
Chhattisgarh Daily Newsआयकर विभाग की इस कार्रवाई (CG Income Tax Raid) की सूचना स्थानीय पुलिस और प्रशासन को भी दे दी गई है। इसके बाद संबंधित क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। इस छापेमारी को लेकर अभी तक विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान (Official Statement) नहीं आया है, लेकिन पूरे जिले में हलचल तेज हो गई है।