Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News In Hindi: छाल थाना में गुण्डा-बदमाशों की परेड, थाना प्रभारी ने दी सख्त हिदायत – सुधार दिखे तो हटेगा नाम, वरना सख्त कार्रवाई तय

Raigarh News In Hindi:   *रायगढ़ 13 जुलाई, 2025*- पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के स्पष्ट निर्देश पर कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए आज 13 जुलाई 2025 को थाना छाल में विशेष कार्रवाई के तहत थानाक्षेत्र के चिन्हित गुण्डा-बदमाशों को तलब कर थाना बुलाया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी द्वारा यह कार्रवाई पूर्व नियोजित थी, जिसके तहत पहले उप निरीक्षक मदन पटेल और थाना स्टाफ के माध्यम से सभी चिन्हित व्यक्तियों की वर्तमान आजीविका, गतिविधियों और व्यवहारिक स्थिति की जानकारी जुटाई गई थी।

Read more:Cg News: उप अभियंता भर्ती परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से नकल करते हुए एक परीक्षार्थी पकड़ी गई, एफआईआर दर्ज

थाना बुलाए गए सभी गुण्डा बदमाशों को थाना प्रभारी त्रिपाठी ने सख्त लहजे में हिदायत दी कि वे क्षेत्र की शांति व्यवस्था में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न करें, न ही किसी अवैध गतिविधि में संलिप्त रहें। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति स्वयं में सुधार लाकर समाज के हित में कार्य करता है, तो पुलिस न केवल उसे सहयोग करेगी, बल्कि ऐसे व्यक्तियों के गुण्डा सूची से नाम हटाने हेतु प्रतिवेदन पुलिस अधीक्षक को भेजा जाएगा।

Read More: Top News In Raigarh: रोजगार से जोडऩे हेतु 17 महिला स्व-सहायता समूहों को 39 लाख रुपये की राशि स्वीकृत

Raigarh News In Hindi:    थाना प्रभारी ने यह भी स्पष्ट किया कि पुलिस लगातार उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखे हुए है। उन्होंने सभी से अपेक्षा की कि वे आपराधिक छवि को छोड़ सामाजिक कार्यों से जुड़ें, रोज़गारमूलक गतिविधियों में लगे और सामान्य नागरिक की तरह जीवन यापन करें। साथ ही भरोसा दिलाया कि पुलिस किसी पूर्वाग्रह से नहीं, बल्कि व्यवहार और आचरण के आधार पर कार्रवाई करती है।
इस पहल को ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस और समाज के बीच सकारात्मक संवाद स्थापित करने की दिशा मंं महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिससे न केवल अपराधियों में भय बल्कि सुधार की दिशा में अवसर भी पैदा हो रहा है। थाना छाल की यह पहल क्षेत्रीय शांति और सामाजिक सौहार्द की दिशा में एक सशक्त प्रयास है।

Related Articles

Back to top button