Tiruvallur Railway Station Fire Video: डीजल से भरी मालगाड़ी में भीषण आग; आसमान में छाया धुएं का गुबार, कई ट्रेनें रद्द…

Tiruvallur Railway Station Fire Videoतमिलनाडु में तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास एक भीषण हादसा हुआ है। यहां डीजल ले जा रही एक मालगाड़ी के चार वैगनों में आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी फैल गई की कि आसमान धुएं से काला हो गया। मालगाड़ी में आग लगने के बाद कई किलोमीटर दूर से भी आसमान में धुएं का गुबार नजर आ रहा था। हालांकि काफी मशक्कत के बाद बचाव दलों ने आग पर काबू पा लिया। आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल सका है
रेलवे ट्रैफिक पर पड़ा असर
Tiruvallur Railway Station Fire Video मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा शहर से दूर हुआ। हादसे के बाद आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। यह मालगाड़ी मनाली से तिरुपति इलाके की ओर जा रही थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि, ‘रेस्क्यू टीम ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है।’ इस हादसे से चेन्नई से और चेन्नई की ओर जाने वाले रेल ट्रैफिक पर असर पड़ा है।
वायरल हुआ वीडियो
Tiruvallur Railway Station Fire Video यह पूरा हादसा तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास हुआ। आग पहले मालगाड़ी के एक टैंकर में लगी देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। मालगाड़ी के तीन और टैंकर भी आग की चपेट में आ गए। डीजल के टैंकर में लगी आग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसी वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से इन टैंकर से आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठ रही हैं। चारों तरफ धुएं के गुबार छाए हुए हैं।