Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में फिर फूटा कोरोना बम! एक ही दिन में मिले 10 पॉजिटिव मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप…

Chhattisgarh Latest News छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना पांव पसार रहा है। यहां एक ही दिन में 10 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। दरअसल, राजनांदगांव स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब तक 48 लोगों की जांच कराई गई है। जिसमें लगभग 10 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इसमें से तीन मरीजों का उपचार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बने कोविड वार्ड में किया जा रहा है।
CG Corona Update बीते दिनों शहर में कोरोना पॉजिटिव दो लोगों की मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा सतर्कता बरतनी शुरू कर दी गई है। सर्दी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने पर मरीजों की कोरोना जांच भी कराई जा रही है । कोरोना के मामलों को देखते हुए कोरोना मरीज के लिए विकासखंड स्तर पर अलग वार्ड बना दिए गए हैं वहीं ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था रखी गई है। लगभग 1 महीने पहले कोरोना मरीज सामने आने के बाद शहर में मरीज के संपर्क में आये अन्य लोगों की जांच कराई गई थी।
जिसमें 6 पॉजिटिव पाए गए थे वहीं दो लोगों की मौत हुई थी। वहीं अब अन्य कोरोना मरीज के संपर्क में आए लोगों की जांच भी की जा रही है । मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आरटी पीसीआर से कोरोना की जांच की जा रही है । जिन लोगों को कई दिनों से सर्दी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत है, उनका कोरोना जांच कराया जा रहा है । फिलहाल कोरोना जांच में कमी के चलते मामले भी काम आ रहे हैं।
Read More: Dhadak 2: धड़क 2 का धमाकेदार ट्रेलर हुआ आउट, इस दिन सिनेमा घरों में देगी दस्तक…
जिले के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नेतराम नवरत्न ने बताया कि अब तक 48 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है, जिसमें तीन लोगों का उपचार जारी है । उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में अभी एक भी मरीज नहीं है। *बाईट – डॉ नेतराम नवरत्न, सीएचएमओ* *वीओ-2* स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना के मामलों को देखते हुए सभी विकासखंड में कॉविड आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है । वहीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल और जिला चिकित्सालय में भी कोविड वार्ड बना कर तैयारी रखी गई है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले फिर क्यों बढ़ रहे हैं?
छत्तीसगढ़ में हाल ही में कोरोना के मामले इसलिए बढ़े हैं क्योंकि सर्दी, बुखार और सांस की समस्या वाले मरीजों की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है। लोगों की लापरवाही और जांच में कमी भी इसके पीछे कारण मानी जा रही है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के इलाज की क्या व्यवस्था है?
Chhattisgarh Latest Newsराज्य के मेडिकल कॉलेज अस्पताल और जिला चिकित्सालयों में कोविड वार्ड बनाए गए हैं। विकासखंड स्तर पर आइसोलेशन वार्ड भी तैयार किए गए हैं और ऑक्सीजन की पूरी व्यवस्था की गई है।
क्या अब भी छत्तीसगढ़ में कोरोना की RT-PCR जांच हो रही है?
हाँ, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में RT-PCR जांच जारी है। जिन लोगों में लक्षण दिखाई दे रहे हैं, उन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा है।