बिजनेस

यात्रीगण ध्यान दें…रेलवे ने रिजर्वेशन चार्ट बनने के नियमों में किया बदलाब, अब आपातकालीन कोटे के लिए पहले दिन करना होगा आवेदन…

Indian Railways भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों के पहले आरक्षण चार्ट तैयार करने के समय में परिवर्तन किया है । अब ट्रेन का पहला आरक्षण चार्ट ट्रेन के प्रस्थान से 8 घंटे पहले जारी किया जाएगा। जिसके कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में आपातकालीन कोटा (Emergency Quota (EQ)) के लिए मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के वाणिज्य विभाग में आवेदन एक दिन पहले देना होगा। आपातकालीन कोटा का आवेदन का समय परिवर्तन दिनांक 14 जुलाई, 2025 से लागू होगा ।

Indian Railways निम्नानुसार परिवर्तन किया गया है :-

पहला आरक्षण चार्ट बनने का समय निम्नानुसार रहेगा

(1) 05:00 बजे से 14:00 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए पहला चार्ट एक दिन पहले रात 21:00 बजे तक आरक्षण चार्ट तैयार कर दिया जाएगा।

 

(2) 14:00 बजे से 23.59 बजे से एवं 00.00 बजे से 05:00 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए ट्रेन के प्रस्थान से 8 घंटे पहले पहला आरक्षण चार्ट तैयार किया जाएगा।

 

(3) दूसरे आरक्षण चार्ट की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

 

आपातकालीन कोटा का आवेदन का समय निम्नानुसार रहेगा

 

(1) 05:00 बजे से 14:00 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए आपातकालीन कोटे का आवेदन एक दिन पहले 16.00 बजे तक देना होगा।

 

(2) 14:01 बजे से 19:00 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए आपातकालीन कोटे का आवेदन एक दिन पहले 17.00 बजे तक देना होगा।

 

(3) 19:01 बजे से 23:59 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए आपातकालीन कोटे का आवेदन उसी दिन ट्रेन छूटने के 10 घंटे पहले देना होगा ।

 

(4) 00:00 बजे से 05:00 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए आपातकालीन कोटे का आवेदन ट्रेन छूटने के 10 घंटे पहले और 17.00 बजे तक देना होगा जो भी बाद में हो ।

 

Read more Ahmedabad plane crash Report: अहमदाबाद प्लेन क्रैश की जांच पूरी; आज सामने आएगी विमान हादसे की असली वजह!

 

 

EQ कोटा के लिए आवेदन” कब देना होगा नए नियमों के तहत?

ट्रेन के प्रस्थान समय के अनुसार अलग-अलग समय तय किया गया है। आमतौर पर आपको एक दिन पहले या ट्रेन छूटने के 10 घंटे पहले आवेदन करना होगा।

EQ कोटा” क्या होता है और किसे मिलता है?

EQ यानी इमरजेंसी कोटा का इस्तेमाल आमतौर पर गंभीर या विशेष परिस्थितियों में किया जाता है, जैसे मेडिकल, सरकारी कर्मचारी की आकस्मिक यात्रा आदि।

पहला रिजर्वेशन चार्ट” कितनी बार बनता है?

Indian Railwaysपहला चार्ट अब 8 घंटे पहले बनेगा, जबकि दूसरा चार्ट ट्रेन छूटने से 30 मिनट पहले बनता है। इसमें अंतिम बदलाव होते हैं।

Related Articles

Back to top button