भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में जारी है. आज इस मुकाबले का दूसरा दिन है. फिलहाल इंग्लिश टीम की पहली पारी.में बैटिंग चल रही है. 

भारत-इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का तीसरा मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. आज (11 जुलाई) इस मुकाबले का दूसरा  दिन है. ब्रायडन  कार्स और जेमी स्म‍िथ क्रीज पर हैं. इंग्लैंड टीम का स्कोर 300 रनों का पार कर चुका है और उसके 7 व‍िकेट भी ग‍िर चुके हैं.  

दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में खेला गया था, जिसमें इंग्लिश टीम को 5 विकेट से.

जीत मिली थी. फिर एजबेस्टन टेस्ट मैच में भारत ने वापसी करते मेजबान टीम को 336 रनों से पराजित किया था. अब लॉर्ड्स टेस्ट मैच को जीतने के इरादे से दोनों  टीमें उतरी हैं.