Raigarh News In Hindi: मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिए जिले में आयोजित हुआ प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान
गर्भवती महिलाओं की हुई संपूर्ण जांच

Raigarh News In Hindi: रायगढ़, 9 जुलाई 2025/ मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिए माह के 9 एवं 24 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का विशेष अभियान रायगढ़ जिले के समस्त विकास खण्डों में किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं में उच्च जोखिम वाले महिलाओं की पहचान कर स्त्री रोग विशेषज्ञ तथा प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा उनकी समुचित जांच और गुणवत्ता युक्त उपचार सुनिश्चित करना है। इसी कड़ी में आज जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व एम.सी.एच. में अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें गर्भवती महिलाओं को लेबर रूम और ऑपरेशन थियेटर का विजिट कराया गया जिससे उनका प्रसव संबधी तनाव कम हो और उन्हें सुरक्षित प्रसव के लिए मानसिक रूप से तैयार किया जा सके। जिला प्रशासन ने सभी से गर्भवती महिलाओं से अपील की है वे इस अभियान का लाभ उठाये और सुरक्षित मातृत्व सुनिश्चित करें।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के तहत प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा गर्भवती महिलाओं का संपूर्ण जांच किया गया तथा अभियान को एक उत्सव के रूप में जिले के समस्त विकासखण्ड में मनाया गया। मौके पर गर्भवती महिलाओं की आवश्यक जांच हिमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, शुगर, सिकलिन, मलेरिया, एच.आई.व्ही., वजन, ऊचाई, टैबलेट आयरन, कैल्शियम और अपने शरीर की स्वच्छता के बारे में महिला चिकित्सा द्वारा विशेष रूप से उपचार कर काउंसलिंग की गई। समस्त हितग्राहियों के खान-पान की संपूर्ण व्यवस्था की गई थी, उसके पश्चात् उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं का निजी सोनोग्राफी सेन्टरों में नि:शुल्क जांच कराया गया।
*डॉक्टरों ने किया स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण*
Raigarh News In Hindi: प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के अवसर पर जिले के डॉक्टरों ने स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया। इनमें सीएमएचओ डॉ.अनिल कुमार जगत एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.टी.जी कुलवेदी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुसौर का निरीक्षण किया। इसी तरह डॉ.सुमित कुमार मण्डल जिला नोडल अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र धरमजयगढ़, डॉ.केनन डेनियल ने सामुदयिक स्वास्थ्य केन्द्र घरघोड़ा, सुश्री रंजना पैंकरा जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तमनार, डॉ राजेश मिश्रा सलाहकार द्वारा खरसिया एवं चपले, डॉ.कल्याणी पटेल एपीडेम्यिोलॉजिस्ट द्वारा लोईंग, डॉ. सोनाली मेश्राम शहरी जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा रायगढ़ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र तथा श्री सुरेश कुमार गुप्ता समन्वयक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र लैलूंगा का निरीक्षण किया गया।