Jaguar fighter aircraft crash: वायुसेना का ‘जगुआर’ लड़ाकू विमान हुआ क्रैश, पायलट की मौत…

Jaguar fighter aircraft crash भारतीय वायुसेना से जुड़ी हुई एक दुखी कर देने वाली खबर सामने आ रही है। बुधवार को भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है। फाइटर जेट के क्रैश होने की ये घटना राजस्थान के चुरू जिले की बताई जा रही है। रक्षा सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, जो विमान क्रैश हुआ वह भारतीय वायु सेना का जगुआर लड़ाकू विमान है। ये विमान चुरू जिले के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
एक शव बरामद हुआ
राजस्थान के चुरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में दोपहर करीब 12 बजकर 40 मिनट पर वायुसेना का जगुआर विमान क्रैश हुआ है। अब सामने आई जानकारी के मुताबिक, जिस जगह पर लड़ाकू विमान क्रैश हुआ वहां पर एक शव भी बरामद किया गया है। अब तक ये खुलासा नहीं हुआ है कि ये शव किसका है। पुलिस ने जानकारी दी है कि विमान एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।
साल 2025 में तीसरा जगुआर विमान क्रैश
Jaguar fighter aircraft crashभारतीय वायुसेना का ये तीसरा जगुआर लड़ाकू विमान है जो कि साल 2025 में क्रैश हुआ है। 7 मार्च की तारीख को वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान हरियाणा के अंबाला एयरबेस से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सिस्टम में खराबी आने के कारण ये दुर्घटना हुई थी। वहीं, इसी साल दो अप्रैल को गुजरात के जामनगर जिले में भी भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश हुआ था। इस हादसे में फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव की मौत हो गई थी।