UIDAI का बड़ा फैसला; अब आधार कार्ड में नाम, फोटो, एड्रेस बदलने के लिए चाहिए होंगे ये सब डॉक्यूमेंस, यहां देखें लिस्ट…

Aadhaar Update Document List UIDAI ने आधार कार्ड से जुड़ा एक अहम और महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया है। दरअसल, UIDAI ने नया आधार कार्ड बनवावे या मौजूदा आधार कार्ड में किसी भी तरह के अपडेट के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की नई लिस्ट जारी की है। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि अगर आपको अपने परिवार के किसी सदस्य के लिए नया आधार बनवाना है या अपने आधार कार्ड में किसी तरह का कोई अपडेट या बदलाव कराना है तो अब आपको नई लिस्ट के हिसाब से डॉक्यूमेंट तैयार करने होंगे। ये नया नियम भारतीय नागरिकों के अलावा विदेशों में रहने वाले भारतीय नागरिक (OCI कार्डधारक), 5 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे और लंबी अवधि के वीजा पर रह रहे लोगों के लिए लागू होगा।
पहचान के प्रमाण के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
UIDAI ने आधार में होने वाली प्रमुख चीजों- पहचान, घर का पता, जन्म तिथि के लिए अलग-अलग डॉक्यूमेंट्स तय किए हैं। पहचान के प्रमाण के लिए पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी कंपनी द्वारा जारी फोटो आईडी कार्ड, मनरेगा कार्ड, पेंशनर कार्ड में से किसी एक डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी। पते के प्रमाण के लिए बिजली, पानी, गैस, लैंडलाइन बिल, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, रेंट एग्रीमेंट, पेंशन, सरकार द्वारा जारी आवास प्रमाण पत्र में से किसी एक डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी
जन्म तिथि बदलवाने के लिए कौन-सा दस्तावेज चाहिए
Aadhaar Update Document Listइसी तरह, जन्म तिथि के प्रमाण के लिए स्कूल की मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, सरकारी प्रमाण पत्र जिसमें जन्म तिथि हो, इनमें से किसी एक डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी। बताते चलें कि यूआईडीएआई ने आधार कार्ड में फ्री ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा को 14 जून, 2026 तक बढ़ा दिया है। बताते चलें कि आज के समय में आधार कार्ड सबसे अहम और महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है। आधार कार्ड के बिना आपके जरूरी-से-जरूरी काम अटक सकते हैं। इसके अलावा, आधार कार्ड के बिना आप कई सरकारी योजनाओं से भी वंचित रह सकते हैं।