Bihar Elections 2025: महिलाओं की हुई बल्ले-बल्ले, अब महिलाओं को सरकारी नौकरियों में मिलेगा 35% आरक्षण….

Bihar Elections 2025 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने महिलाओं और युवाओं को लेकर दो बड़े फैसलों का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अब बिहार की मूल निवासी महिलाओं को राज्य की सभी सरकारी सेवाओं, संवर्गों और पदों पर सीधी नियुक्ति में 35% आरक्षण (35% reservation) मिलेगा। यह आरक्षण सभी प्रकार की सरकारी नौकरियों पर समान रूप से लागू होगा।
यह निर्णय आगामी बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Elections) से पहले लिया गया है, जिसे महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। नीतीश कुमार लंबे समय से महिला सशक्तिकरण को अपनी नीतियों का केंद्रीय हिस्सा बनाए हुए हैं, और यह फैसला उसी कड़ी का विस्तार है।
बिहार युवा आयोग (Bihar Youth Commission) का गठन
मुख्यमंत्री ने एक अन्य घोषणा में बताया कि राज्य सरकार (Bihar Government) ने बिहार युवा आयोग (Bihar Youth Commission) के गठन को मंजूरी दे दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा कि इस आयोग का उद्देश्य युवाओं को रोजगार, प्रशिक्षण और सशक्तिकरण के अवसर उपलब्ध कराना होगा।
आयोग में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और सात सदस्य होंगे, जिनकी अधिकतम उम्र 45 वर्ष होगी। यह आयोग सरकार को युवाओं की शिक्षा, रोजगार और कल्याण से जुड़े मुद्दों पर सलाह देगा और विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित करेगा।
निजी क्षेत्र में रोजगार
Bihar Elections 2025मुख्यमंत्री ने कहा कि आयोग यह सुनिश्चित करेगा कि राज्य के स्थानीय युवाओं को निजी क्षेत्र के रोजगार में प्राथमिकता मिले। इसके अलावा, शराब और मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए भी यह आयोग कार्यक्रम तैयार करेगा और सरकार को सुझाव देगा



