खेल

IND vs ENG: Shubman Gill ने रचा इतिहास, दिग्गजों को पीछे छोड़ टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज…

IND vs ENG भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी मिलने और बल्लेबाजी क्रम में एक स्थान नीचे यानि चौथे स्थान पर आते ही शुभमन गिल के खेलने का अंदाज ही बदल गया है। इंग्लैंड दौरे पर चार पारियों में गिल ने तीन शतक लगा दिया है। एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों में भारतीय कप्तान ने शतक ठोककर 54 साल पुराना एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

 

शनिवार को एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन गिल ने दूसरी पारी में 162 गेंदों पर 13 चौके और 8 छक्कों की मदद से 161 रनों की तूफानी पारी खेली। इससे पहले पहली पारी में उन्होंने 269 रनों का शानदार स्कोर खड़ा किया था। कुल मिलाकर गिल ने इस टेस्ट मैच में 430 रन बनाकर इतिहास रच दिया।

 

गिल ने तोड़ा सुनील गावस्कर का 54 साल पुराना रिकॉर्ड

इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के साथ शुभमन गिल एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया है। गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए टेस्ट मैच में कुल 344 रन बनाए थे। गिल ने बर्मिंघम में खेले जा रहे इस मैच में 430 रन बनाए।

 

इतिहास में दर्ज हुआ गिल का नाम

शुभमन गिल एक टेस्ट मैच में 400 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा वे टेस्ट क्रिकेट में दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले आठवें भारतीय बल्लेबाज हैं। साथ ही, वह नौवें ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक ही टेस्ट में दोहरा शतक और शतक लगाया है।

 

एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे क्रिकेटर

गिल क्रिकेट इतिहास में एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। इस मामले में अब उनसे आगे सिर्फ इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्राहम गूच हैं, जिनके नाम एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक 456 रन हैं। ग्राहम गूच ने जुलाई 1990 में यह कीर्तिमान भारत के खिलाफ लार्ड्स में स्थापित किया था। उस मैच में उन्होंने पहली पारी में 333 रन और दूसरी पारी में 123 रन की पारी खेली थी।

 

मैच का हाल –

IND vs ENGभारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा। भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित कर दी और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 608 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रख दिया। इसके जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 72 रन अबनकर तीन विकेट खो दिये हैं। जैक क्रॉली, बेन डकेट और जो रूट जैसे अहम बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। ओली पोप 24 रन और हैरी ब्रूक 15 रन बनाकर क्रीज़ पर टिके हुए हैं।

Related Articles

Back to top button