छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh News Today: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 27 थाना प्रभारियों का तबादला, देखें लिस्ट

Chhattisgarh News Today राजधानी रायपुर में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और अपराधियों पर लगाम लगाने के मकसद से वरिष्ष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने राजधानी में पदस्थ 27 थाना प्रभारियों (निरीक्षकों) का तबादला आदेश जारी किया है। आदेश में सभी प्रभावित अफसरों को नए पदस्थापना स्थल पर आमद देने के निर्देश भी दिए गये है

 

 

गौरतलब है कि, इससे पहले पुलिस महकमे के 49 टीआई, एसआई, एएसआई, प्रधान आरक्षक और आरक्षकों का तबादला किया गया था। इसमें 17 टीआई, 24 एसआई, 6 एएसआई, 1 प्रधान आरक्षक और 1 आरक्षक का नाम शामिल था।

 

Raipur Thana Incharge Transfer-Posting List: राज्य पुलिस स्थापना बोर्ड की अनुशंसा पर पुलिस महानिदेशक अरूणदेव गौतम द्वारा जारी किये गए आदेश में पिछले दिनों सुकमा में हुए आईईडी विस्फोट में घायल निरीक्षक सोनल ग्वाला को सुकमा से बेमेतरा भेजा गया था।

 

Read Also: Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ के इस जिला में डायरिया का कहर; कई लोग अस्पताल में भर्ती, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट…!

 

इसी तरह रायपुर के पुरानी बस्ती में थाना प्रभारी योगेश कश्यप को कबीरधाम, आशीर्वाद राहटगांवकर को रायगढ़ से सुकमा भेजा गया था। इस आदेश को संधोशित करते हुए सुकमा से राजनांदगांव भेजा गया है। साथ ही सभी को तत्काल चार्ज लेने का आदेश दिया गया था।

 

रायपुर में कितने थाना प्रभारियों का तबादला किया गया है?

उत्तर: राजधानी रायपुर में 27 थाना प्रभारियों (निरीक्षकों) का तबादला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा किया गया है।

यह तबादले केवल रायपुर तक सीमित हैं?

Chhattisgarh News Today: नहीं, इससे पहले राज्य भर में 49 अन्य पुलिसकर्मियों — जिनमें टीआई, एसआई, एएसआई, प्रधान आरक्षक और आरक्षक शामिल हैं — का भी तबादला किया गया था।

किसी विशेष घटना के बाद यह तबादले हुए हैं?

उत्तर: हाँ, सुकमा में हुए आईईडी विस्फोट में घायल निरीक्षक सोनल ग्वाला का स्थानांतरण भी इसी आदेश में शामिल है। इसके अलावा कानून-

Related Articles

Back to top button