छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh latest News: छत्तीसगढ़ राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, अब 31 जुलाई तक ले सकेंगे सोसाइटी से राशन..

Chhattisgarh latest News धान खरीदी के बाद सरकार ने चावल के अतिरेक को देखते हुए एकमुश्त तीन महीने का चावल राशनकार्ड धारकों को वितरित किये जाने का फैसला किया गया था। सरकार के आदेश के बाद राशन दुकानों में कार्डधारकों की भीड़ उमड़ पड़ी। ऐसे में कुछ हो लोगों को तीन महीने का राशन प्राप्त हो सका जबकि बड़ी संख्या में कार्डधारी अपने कोटे का राशन लेने से वंचित रहे गए। राशन वितरण का काम 30 जून को बंद कर दिया गया था। चावल नहीं मिलने की शिकायत सरकार के पास भी पहुंची थी जिसके बाद उनकी तरफ से भी इस मामले पर विचार करने और तारीख बढ़ने का आश्वासन दिया था।

 

Read More: Himachal Pradesh Flood: हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से मची तबाही, रात में अचानक सैलाब आने से बह गए लोग; 51 की मौतें, कई लोग लापता…

 

वही अब केंद्र की सरकार ने राशन कार्डधारकों को बड़ी राहत दी है। जानकारी के मुताबिक़ अब गरियाबंद जिले के दुकानों में जुलाई तक राशन का वितरण किया जाएगा। कार्डधारक अब 31 जुलाई तक का राशन एक साथ ले सकेंगे। ऐसे में जिले के 18 प्रतिशत राशनकार्डधारक जो राशन लेने से चूक गए थे, वे अपने कोटे के चावल का उठाव कर सकेंगे। जिला कलेक्टर कार्यालय की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

 

 

Chhattisgarh latest News क्या अब भी राशन कार्डधारी तीन महीने का राशन प्राप्त कर सकते हैं?

जवाब: हाँ, अब राशन कार्डधारी 31 जुलाई तक एकमुश्त तीन महीने का राशन ले सकते हैं।

किन लोगों को यह अतिरिक्त समय में राशन मिलेगा?

जवाब: वे कार्डधारी जो पहले तय समय में राशन नहीं ले पाए थे, अब 31 जुलाई तक अपने कोटे का राशन प्राप्त कर सकेंगे।

: यह सुविधा किस जिले में लागू की गई है?

जवाब: यह सुविधा गरियाबंद जिले के सभी राशन दुकानों में लागू की गई है, जिला कलेक्टर के आदेशानुसार

Related Articles

Back to top button