मनोरंजन

Palak Tiwari: पलक तिवारी समुद्र किनारे इस ग्लैमरस अंदाज में आईं नजर, Photo हुईं वायरल…

Palak Tiwari टीवी इंडस्ट्री की खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है। 44 साल की उम्र में भी श्वेता का स्टाइल और आत्मविश्वास किसी भी यंग स्टार को टक्कर देने वाला है। हाल ही में उन्होंने मॉरीशस में अपने बच्चों पलक तिवारी और रेयांश के साथ बीच वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद हर किसी का बस यही कहना है कि श्वेता की खूबसूरती बढ़ती उम्र के साथ निखर रही है और वो अपनी यंग बेटी पलक तिवारी को भी पूरी टक्कर देती हैं, फिर चाहे वो फैशन के मामले में हो या फिर फिटनेस के मामले में। हालिया तस्वीरों को देखने के बाद भी कई फैंस ने यही कहा है कि दोनों बहनों जैसी लगती हैं।

ऐसा था श्वेता का लुक

सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि श्वेता ने इस ट्रॉपिकल वेकेशन के लिए एक खूबसूरत ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का डॉट बिकिनी चुनी, जिसे उन्होंने एक फ्लेयर्ड मिनी स्कर्ट के साथ पेयर किया। उनका यह लुक न सिर्फ ट्रेंडी था बल्कि बेहद आत्मविश्वास से भरा हुआ भी। श्वेता ने अपने लुक को ओवरसाइज्ड सनग्लासेस और सिंपल हूप इयररिंग्स से स्टाइल किया, जो उनकी रिलैक्स्ड और कूल वाइब को परफेक्टली कंप्लीट कर रहा था। उन्होंने इस पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘मैजिक बाय द बीच’, जो उनके इस हॉलिडे मूड को खूबसूरती से बयां करता है।

यहां देखें पोस्ट

 

ऐसा था पलक का लुक

Palak Tiwariसलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुज में एंट्री कर चुकीं श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी, जो खुद एक उभरती हुई फैशन आइकन बन चुकी हैं, इस वेकेशन में भी अपने बोल्ड और ट्रेंडी आउटफिट्स के लिए चर्चा में रहीं। पलक ने दो खास लुक्स से सभी का ध्यान खींचा, पहला था रेड स्पोर्टी बिकिनी, जिसे उन्होंने ब्लैक लेस शॉर्ट्स के साथ स्टाइल किया और दूसरा था एक वाइब्रेंट पिंक क्रोशिया को-ऑर्ड सेट जिसमें खूबसूरत शैल डिटेलिंग थी। दोनों ही लुक्स में पलक का में पलक काफी कूल और ग्लैमरस लगीं। उनका ये स्टाइल लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

 

यहां देखें पोस्ट

 

Related Articles

Back to top button