Chhattisgarh Latest News: महतारी वंदन योजना की 17वीं किस्त जारी…

Chhattisgarh Latest News प्रदेश की साय सरकार द्वारा महिलाओं को हर महीने दी जाने वाली महतारी वंदन योजना की राशि की 17वीं किस्त का ट्रांसफर कर दिया गया है। इस बार 647 करोड़ रुपये महिलाओं के खाते में डाले गए हैं। महतारी वंदन योजना के अंतर्गत आज एक तारीख को माह जुलाई 2025 की 17वीं किस्त का भुगतान किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश की 69.23 लाख से अधिक महिलाओं को कुल 647.66 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की गई है।
17 महीनों में अब तक 11081.68 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर
दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए इस योजना की शुरुआत मार्च 2024 में की गई थी। इसके बाद से 17 महीनों में अब तक 11081.68 करोड़ रुपये की राशि प्रदेश की महिलाओं को दी जा चुकी है। इस योजना के तहत 21 से 60 वर्ष आयु वर्ग की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाओं को हर महीने एक हजार रूपए की सहायता राशि दी जाती है।
पोर्टल में लाभ त्याग के ऑप्शन में जाकर लाभ त्याग कर सकती है आवेदिका
इस योजना से होने वाले भुगतान और अन्य जानकारी से अवगत होने के लिए महतारी वंदन योजना के पोर्टल और महतारी वंदन योजना का मोबाइल ऐप भी है। जिसे हितग्राही प्लेस्टोर से डाउनलोड कर अपनी जानकारी देख सकते हैं। यदि कोई आवेदिका इस सहायता राशि का लाभ नहीं लेना चाहती है, अर्थात् लाभ त्याग करना चाहती है तो वे पोर्टल में लाभ त्याग के ऑप्शन में जाकर लाभ त्याग कर सकती है।
Chhattisgarh Latest Newsमहिला एवं बाल विकास विभाग ने हितग्राही महिलाओं से अपील की है कि वह अपना आधार कार्ड अपडेट कराएं, ताकि राशि के भुगतान में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। ज्ञात हो कि आधार कार्ड को हर 10 वर्षों में अपडेट करना अनिवार्य है। कई हितग्राहियों का भुगतान आधार इनएक्टिव होने के कारण निरस्त किया गया है। ऐसे हितग्राहियों को आधार केंद्र में जाकर पहचान एवं निवास प्रमाण-पत्र के साथ आधार अपडेट कराना आवश्यक है, ताकि आगामी किश्त का भुगतान सुनिश्चित हो सके।



