Telangana Factory Blast: केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग, 10 लोगों की गई जान…

Telangana Factory Blast तेलंगाना में आज सुबह एक केमिकल फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। विस्फोट सुबह करीब 7 बजे हुआ, जिसके बाद फैक्ट्री के अंदर अफरा-तफरी मच गई। कई मजदूर जान बचाते हुए बाहर निकल आए, लेकिन जो लोग निकल नहीं पाए, वे बुरी तरह झुलस गए7 उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में केमिकल रिएक्टर में ब्लास्ट हुआ है, जिससे फैक्ट्री में आग लग गई। फैक्ट्री से धुंआ निकलते देखकर ग्रामीण भी मौके पर जुटे। पुलिस और फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने मौके पर आकर आग बुझाई। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचा गया है।
Read more Telangana Factory Blast: केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग, 10 लोगों की गई जान…
विस्फोट इतना जोरदार था कि उसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और फैक्ट्री के आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। मजदूर डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। चश्मदीदों के अनुसार, धमाके के कारण कई मजदूर 100 मीटर तक दूर जा
दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग बुझाने का काम तेजी से चल रहा है। मौके पर 108 एंबुलेंस और चिकित्सा कर्मी भी पहुंच चुके हैं। घायलों को टनचेरु के अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए ले जाया गया, वहीं गंभीर घायलों को हैदराबाद रेफर किया गया है। हादसे के बाद फैक्ट्री की इमारत ढह गई। मलबे में मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
फैक्ट्री में 100 से अधिक मजदूर करते हैं काम
लोगों ने बताया कि यह कंपनी दवाओं के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले पाउडर तैयार करती है। यहां विभिन्न राज्यों से आए 100 से अधिक मजदूर काम करते हैं। हादसे की खबर मिलते ही मजदूरों के परिजन फैक्ट्री के बाहर जमा हो गए हैं