Financial Rule; 1 जुलाई से PAN कार्ड के लिए आधार अनिवार्य, यहां जानें घर बैठे कैसे बनवाएं e-PAN…

Financial Rule फाइनेंशियल और रेगुलेटरी को लेकर कई क्षेत्रों में 1 जुलाई से कई तरह के बदलाव किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि ये बदलाव सीधे तौर पर करदाताओं, क्रेडिट कार्ड धारकों, बैंक ग्राहकों और रेल यात्रियों को प्रभावित करेंगे। इसके साथ ही पैन आवेदनों और तत्काल टिकट बुकिंग, आधार वेरीफाई से लेकर एटीएम फीस और क्रेडिट कार्ड में फायदे को लेकर अपडेट तक के लिए ये बदलाव जरूरी माने जा रहे हैं। इसके लिए लोगों को सलाह दी गई है कि वे इस बदलाव को लेकर पहले से तैयार रहें और अपनी योजना पहले से ही बना लें।
आधार क्यों जरूरी
डिजिटल रूप से अनुपालन को मजबूत बनाने के लिए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBTD) की ओर से 1 जुलाई से नए पैन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है। पहले, आवेदक वैध आईडी और जन्म प्रमाण पत्र जैसे पहचान के अन्य रूपों पर भरोसा कर सकते थे, लेकिन नए नियम के अनुसार, अब आधार को कनेक्ट करने के लिए अनिवार्य कर दिया गया है।
तत्काल टिकट बुक में भी होंगे बदलाव
Financial Ruleवहीं दूसरी तरफ, तत्काल टिकट बुक करने वाले रेल यात्रियों को भी एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। रेल मंत्रालय के अनुसार, 1 जुलाई से IRCTC वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए की जाने वाली सभी तत्काल बुकिंग के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। इस बदलाव का उद्देश्य यह है कि पारदर्शिता में सुधार हो और टिकट एजेंटों द्वारा तत्काल कोटे का दुरुपयोग न किया जाए।



